ICC Test ranking updates: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग आ गई है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इसमें एक स्थान का फायदा हुआ है। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले पंत टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर थे। अब वह नंबर सात पर पहुंच गए हैं। पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट में बस एक बार बल्लेबाजी की थी। इस टेस्ट की पहली पारी में उनके पैर के अंगूठे पर चोट लगी थी। जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। स्कैन में पता चला कि पंत के अंगूठे में फ्रैक्चर है। हालांकि वह इसके बाद भी बैटिंग करने आए और पचासा जड़ा। इस रैंकिंग में टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल को तीन स्थानों का नुक़सान हुआ है। यशस्वी अब नंबर आठ पर आ गए हैं।टीम के कप्तान शुभमन गिल नंबर नौ पर बने हुए हैं। उन्होंने इस टेस्ट की तीसरी पारी में शतक जड़ा था। गिल जब बैटिंग पर आए तब टीम ने बिना स्कोर किए दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर भारत को उबारा। इसी टेस्ट के एक और शतकवीर रवींद्र जडेजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 29वें नंबर पर हैं। जबकि 90 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल 36वें।जसप्रीत बुमराह अब भी टॉप परगेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर बने हुए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में वह थोड़े परेशान दिख रहे थे। बुमराह यहां ज्यादातर धीमी बॉलिंग ही कर रहे थे। उन्हें इस टेस्ट में विकेट भी कम ही मिले, लेकिन इससे उनकी रैंकिंग पर असर नहीं पड़ा। बुमराह अभी भी रैंकिंग में टॉप पर है। बुमराह टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग के टॉप-10 में इकलौते भारतीय हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे रवींद्र जडेजा जरूर इस रैंकिंग में ऊपर आए हैं। एक स्थान के फायदे के साथ वह अब 14वें स्थान पर हैं।इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में नहीं मौजूद है। ऑलराउंडर्स की बात करें तो जडेजा पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनके पास 100 से अधिक रेटिंग पॉइंट्स की बढ़त मौजूद है। बेन स्टोक्स को इस लिस्ट में तीन स्थान का फायदा हुआ है और अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।