T20 Ranking: आईसीसी की तरफ से रैंकिंग का साप्ताहिक अपडेट जारी कर दिया गया है और पिछले हफ्ते पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के पांच मैचों की T20I सीरीज के अंतिम दो मुकाबले खेले गए। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई लेकिन इससे पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों को रैंकिंग में अच्छा फायदा हुआ है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव अभी भी पहले स्थान पर बरकरार है, जबकि इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे और पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान भी दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। कप्तान बाबर आज़म ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 44 गेंदों में 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसकी वजह से उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। बाबर और सूर्यकुमार की रेटिंग में अब सिर्फ 98 पॉइंट्स का अंतर रह गया है। सूर्या की 861 रेटिंग हैं, वहीं बाबर की 763 है।
बाबर आज़म के साथी फखर ज़मान को भी जबरदस्त फायदा हुआ है और वह 10 स्थान की छलांग से 62वें स्थान पर हैं। फखर के बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कुल 104 निकले थे। न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट को भी 7 स्थान का फायदा हुआ है और वह संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड के साथ 17वें स्थान पर हैं।
शाहीन अफरीदी को भी मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम
गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व T20I कप्तान शाहीन अफरीदी को अपनी शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला है। प्लेयर ऑफ द सीरीज अफरीदी ने कुल 8 विकेट चटकाए, जिसमें से चार विकेट अंतिम मुकाबले में आये और वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। जबरदस्त प्रदर्शन के कारण अफरीदी को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह संयुक्त रूप से14वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के लिए सीरीज में कप्तानी करने वाले माइकल ब्रेसवेल 13 स्थान के फायदे से 55वें और बेन सियर्स 29 स्थान के फायदे से 60वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में पाकिस्तान के लिए संन्यास से वापसी करने वाले इमाद वसीम को फायदा मिला है। इमाद ने दो पारियों में बिना आउट हुए 26 रन बनाये और गेंदबाजी में एक सफलता भी हासिल की। इस प्रदर्शन की बदौलत वह 10 स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं।