आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली दूसरे स्थान पर कायम, जसप्रीत बुमराह और चेतेश्वर पुजारा को हुआ जबरदस्त नुकसान

ऑस्ट्रेलिया vs भारत
ऑस्ट्रेलिया vs भारत

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी भी दूसरे स्थान पर कायम हैं, लेकिन चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह को बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है।

विराट कोहली ने पहले टेस्ट में 74 और 4 रनों की पारी खेली थी, जिसके कारण उन्हें इस मैच में 2 रेटिंग्स पॉइंट मिले और वो 888 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। पहले स्थान पर मौजूद स्टीव स्मिथ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में (1 और 1*) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और उन्हें 10 पॉइंट का नुकसान हुआ है। वो 901 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं, अब उनके और विराट कोहली में सिर्फ 13 पॉइंट्स का अंतर रह गया है।

टॉप 10 बल्लेबाजों में मार्नस लैबुशेन अभी भी चौथे स्थान पर मौजूद हैं, लेकिन उनके पॉइंट्स अब 839 हो गए हैं, जोकि उनके करियर बेस्ट पॉइंट्स हैं। भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के नुकसान के साथ आठवें और बेन स्टोक्स सातवें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट में कोई फेरबदल नहीं हुआ।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के कारण जबरदस्त फायदा हुआ है और उन्होंने रैंकिंग में अपना करियर बेस्ट 33वां स्थान हासिल कर लिया। जो बर्न्स भी 2016 के बाद पहली बार टॉप 50 में शामिल हुए हैं, वो अब 48वें स्थान पर आ गए हैं।

जोश हेजलवुड को ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ
जोश हेजलवुड को ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ

गेंदबाजों के टॉप 10 लिस्ट की बात करें तो पैट कमिंस अभी भी पहले स्थान पर मौजूद हैं और उनके 910 पॉइंट हो गए हैं। दूसरी पारी में 8 रन देकर 5 विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड को 4 स्थान का फायदा हुआ है और वो 805 पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। कगिसो रबाडा, मिचेल स्टार्क और जेम्स एंडरसन को भी एक -एक स्थान का नुकसान हुआ।

एडिलेड टेस्ट में 4 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन 777 पॉइंट के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं। वो गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे ज्यादा रैंक वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (753) को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वो वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के साथ सयुंक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं।

आईसीसी रैंकिंग अपडेट

टॉप 10 बल्लेबाज

1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 901

2 विराट कोहली भारत 888

3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 877

4 मार्नस लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया 839

5 बाबर आज़म पाकिस्तान 797

6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 785

7 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 760

8 चेतेश्वर पुजारा भारत 755

9 जो रुट इंग्लैंड 738

10 टॉम लैथम न्यूजीलैंड 724

टॉप 10 गेंदबाज

1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 910

2 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 845

3 नील वैगनर न्यूजीलैंड 840

4 टिम साउदी न्यूजीलैंड 825

5 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 805

6 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 802

7 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 800

8 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 781

9 रविचंद्रन अश्विन 777

10 जसप्रीत बुमराह भारत 753

10 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 753

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now