ICC Rankings Update: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए टेस्ट के बाद, आईसीसी ने रैंकिंग अपडेट जारी कर दिया है। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है, जिसमें 600 से भी ज्यादा दिन के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान उठाना पड़ा है। गेंदबाजी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा को फायदा मिला है।
यशस्वी जायसवाल टॉप 5 में शामिल
आईसीसी के द्वारा जारी अपडेट के बाद, बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 4 में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला और इंग्लैंड के जो रुट की बादशाहत अभी भी बरकरार है। रुट अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं और उनकी रेटिंग 899 है। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (852 रेटिंग) तथा डैरिल मिचेल (760) बरकरार है, जबकि चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 757 रेटिंग के साथ मौजूद हैं। पांचवें स्थान पर यशस्वी जायसवाल आ गए हैं, जिन्हें एक स्थान पर फायदा हुआ है और उनकी रेटिंग 751 है।
पंत और गिल को हुआ फायदा, रोहित-विराट को नुकसान
ऋषभ पंत (731 रेटिंग) को चेन्नई में शतक जड़ने का फायदा मिला है और उन्होंने टॉप 10 में एंट्री करते हुए छठा स्थान हासिल किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पांच स्थान का नुकसान हुआ है और वह 10वें स्थान पर 716 की रेटिंग के साथ मौजूद हैं। रोहित के नुकसान के कारण एक-एक स्थान के फायदे से उस्मान ख्वाजा (728 रेटिंग) सातवें, मोहम्मद रिज़वान (720 रेटिंग) और मार्नस लैबुशेन (720 रेटिंग) संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली को भी पांच स्थान का नुकसान हुआ है और वह 709 की रेटिंग के साथ 12वें स्थान पर हैं। वहीं, चेन्नई में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल पांच स्थान के फायदे से 701 की रेटिंग के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा को हुआ फायदा
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट लेने वाले आर अश्विन पहले 871 की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं। जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर हैं और उनकी रेटिंग 854 है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चेन्नई में दोनों पारियों को मिलाकर पांच विकेट हासिल किए थे और इसी की मदद से एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।