ICC Test Rankings Update: आईसीसी ने इस हफ्ते की हालिया टेस्ट रैंकिंग अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते के अपडेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के अलावा वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेले गए 2 वनडे मैच भी शामिल हैं।
विराट कोहली की जबरदस्त छलांग, यशस्वी जायसवाल दूसरे स्थान पर पहुंचे
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने का फायदा हुआ है और वह दो स्थान के फायदे से अब जो रुट से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत छठे स्थान पर कायम हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड तीन स्थान के फायदे से अब 10वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ दो स्थान के नुकसान से सातवें और उस्मान ख्वाजा चार स्थान के नुकसान से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पर्थ में अपना 30वां टेस्ट शतक लगाने वाले विराट कोहली को नौ स्थान का बड़ा फायदा हुआ है और वह 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा केएल राहुल 13 स्थान के फायदे से 49वें और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले नितीश कुमार रेड्डी सीधे 74वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के एलिक अथानाज़े 18 स्थान के फायदे से 62वें, जस्टिन ग्रीव्स 43 स्थान के जबरदस्त फायदे से 81वें और मिकाइल लुईस 25 स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 86वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के जाकिर अली 24 स्थान के फायदे से 84वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 8 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहने वाले जसप्रीत बुमराह दो स्थान के फायदे से फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं। पर्थ में नहीं खेलने के बावजूद रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं, वहीं रविंद्र जडेजा एक स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड एक स्थान के नुकसान से तीसरे, पैट कमिंस दो स्थान के नुकसान से छठे और नाथन लायन एक स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज तीन स्थान के फायदे से 25वें और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श 10 स्थान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं।
वेस्टइंडीज के जेडन सील्स तीन स्थान के फायदे से 11वें, केमार रोच चार स्थान के फायदे से 17वें, अल्ज़ारी जोसेफ तीन स्थान के फायदे से 29वें और बांग्लादेश के तस्कीन अहमद 16 स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टॉप 2 में बने हुए हैं, वहीं बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज़ तीन स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।