आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under-19 World Cup) में 3 फरवरी को सुपर 6 के आखिरी दिन पाकिस्तान ने कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 5 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। आज खेले गये अन्य दो मुकाबलों में आयरलैंड ने न्यूजीलैंड को 41 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया, वहीं इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को 146 रनों से हराया।
बेनोनी में खेले गये ग्रुप 1 के मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 40.4 ओवर में सिर्फ 155 रन बनाये, लेकिन जवाब में बांग्लादेश की टीम 35.5 ओवर में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गौरतलब है कि बांग्लादेश को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 38.1 ओवर के अंदर जीत हासिल करनी थी लेकिन वह चूक गये। पाकिस्तान के उबैद शाह को 44 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ब्लोमफोंटिन में खेले गये ग्रुप 1 के ही मुकाबले में आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 267/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जब न्यूजीलैंड ने 32.1 ओवर में 131/5 का स्कोर बनाया था तभी बारिश आ गई और इसके बाद मैच खेला नहीं जा सका। आयरलैंड की टीम ने डकवर्थ-लुईस नियम से 41 रनों से बाजी मारी और कियान हिल्टन को 72 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पोचेफ़स्ट्रूम में ग्रुप 2 के मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 237/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 24.5 ओवर में ही सिर्फ 91 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड के तज़ीम अली को 29 रन देकर 7 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
गौरतलब है कि अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 6 फरवरी को भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, वहीं 8 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान के खिलाफ होगा। सुपर 6 के अंक तालिका के हिसाब से टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज पांचवें, इंग्लैंड छठे, बांग्लादेश सातवें, श्रीलंका आठवें, आयरलैंड नौवें, न्यूजीलैंड 10वें, नेपाल 11वें और ज़िम्बाब्वे की टीम 12वें स्थान पर रही।
इसके अलावा हर ग्रुप में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमों में अफगानिस्तान 13वें, स्कॉटलैंड 14वें, नामीबिया 15वें और यूएसए 16वें स्थान पर रही थी।