आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 World Cup 2024) में 21 जनवरी को श्रीलंका और न्यूजीलैंड ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। ग्रुप सी में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को DLS की मदद से 39 रनों के अंतर से हराया। वहीं, ग्रुप डी में न्यूजीलैंड ने नेपाल के खिलाफ 64 रनों से जीत दर्ज की। पहले मैच में श्रीलंका के दिनुरा कालूपहाना (55 गेंद 60 और 1/25) और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के स्नेहित रेड्डी (125 गेंद 147*) प्लेयर ऑफ द मैच बने।
किमबर्ले में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 204 का स्कोर बनाया। श्रीलंकाई पारी की शुरुआत खराब रही और टीम ने अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को 12 के स्कोर तक गंवा दिया था। यहाँ से रविशन डा सिल्वा और रुसंदा गैमेज ने 31-31 रनों का योगदान दिया और स्कोर को 60 के पार पहुँचाया। दिनुरा कालूपहाना ने 55 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और 168 के स्कोर पर आउट हुए। टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाने का श्रेय शरुजन शनमुगनाथन को जाता है, जिन्होंने 40 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली। ज़िम्बाब्वे की तरफ से कोहल एक्स्टीन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की भी शुरुआत ख़राब रही और टीम ने 13.2 ओवर में 30 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से तूफानी मौसम और फिर बारिश के कारण खेल काफी देर रुका रहा और फिर जब शुरू हुआ तो ज़िम्बाब्वे को DLS के तहत 22 ओवर में 129 का लक्ष्य मिला। यहाँ से भी ज़िम्बाब्वे की पारी संभल नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। कप्तान मैथ्यू स्कोंकेन ने सबसे ज्यादा 27 रनों का योगदान लिया लेकिन खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से एम तिरुपति ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, दिनुरा कालूपहाना ने गेंदबाजी में भी एक विकेट लिया।
ईस्ट लंदन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 302/8 का स्कोर बनाया। स्नेहित रेड्डी ने नाबाद 147 रनों की पारी में 11 चौके और छह छक्के लगाए। कप्तान ऑस्कर जैक्सन ने भी 75 रनों की पारी खेली। नेपाल की तरफ से सुबाष भंडारी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में नेपाल ने पूरे ओवर खेलकर 238/9 का स्कोर बनाया। अर्जुन कुमाल में 90 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से मेसन क्लार्क ने तीन विकेट लिए।