ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर जबरदस्त जीत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने भी अपने विरोधियों को हराया 

ह्यू वेबगेन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली
ह्यू वेबगेन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 World Cup) 2024 में 31 जनवरी को सुपर सिक्स के ग्रुप 1 में बांग्लादेश ने नेपाल को 5 विकेट, ग्रुप 2 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को DLS की मदद से 110 रन और दक्षिण अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया। वहीं, 16वें स्थान के लिए हुए प्लेऑफ मैच में अफगानिस्तान ने यूएसए के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की।

किमबर्ले में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 266/6 का स्कोर बनाया। हालाँकि, इंग्लैंड की पारी में बारिश ने दखल दिया और उसे 24 ओवर में 215 का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम 16.5 ओवर में 104 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई, जिसमें कैलाम विडलर ने चार और राफ मैकमिलन ने तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वेबगेन (126 गेंद 120) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आरडी बोरसन ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया Enter caption
आरडी बोरसन ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया Enter caption

ब्लोमफोंटिन में खेले गए मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहा। नेपाल की टीम 49.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई। जवाब में बांग्लादेश ने 25.2 ओवर में 170/5 का स्कोर बनाया। अरीफुल इस्लाम ने नाबाद 59 और जीशान आलम ने 55 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के आरडी बोरसन (4/19) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

क्वेन मफाका ने मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार पांच विकेट लिए
क्वेन मफाका ने मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार पांच विकेट लिए

पोचेफ़स्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और ज़िम्बाब्वे को 29.2 ओवर में 102 के स्कोर पर ढेर कर दिया। ज़िम्बाब्वे के लिए रौनक पटेल ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 13.3 ओवर में 103/1 का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज क्वेन मफाका (5/34) प्लेयर ऑफ द मैच बने।

रहीमुल्लाह जुर्माती ने अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली।
रहीमुल्लाह जुर्माती ने अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली।

बेनोनी में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने 48.2 ओवर में 148 का स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान ने 49.3 ओवर में 151/7 का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान के रहीमुल्लाह जुर्माती (49 गेंद 37*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now