New Zealand Women vs South Africa Women: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाने वाली दोनों टीमों के नाम तय हो गए हैं। शुक्रवार को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज महिला टीम को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जिसके बाद अब रविवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप की खिताबी जंग दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगी।
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच होगा फाइनल
यूएई में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अब दुनिया को एक नया चैंपियन मिलना तय हो चुका है। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कमाल करते हुए 14 साल के बाद फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को हराकर सनसनी मचा दी और लगातार दूसरी बार फाइनल मैच में जगह बनाने में कामयाब रही।
अब दुबई में रविवार, 20 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इस खिताबी जंग में कोई भी टीम जीते लेकिन विमेंस टी20 वर्ल्ड कप को अपना एक नया चैंपियन मिलेगा। दोनों ही टीमों की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए ये तीसरा फाइनल मैच होने जा रहा है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी बार अपना स्थान पक्का किया है। बता दें कि बांग्लादेश की मेजबानी में यूएई में आयोजित हो रहे इस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से हुई थी, जिसमें 10 टीमों ने हिस्सा लिया था।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने जीते हैं टी20 वर्ल्ड कप
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2009 में होने के बाद अब तक 8 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं। जिसमें 3 टीमें चैंपियन बनने का सौभाग्य हासिल कर सकी हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का पूरी तरह से दबदबा रहा है, जिन्होंने 6 खिताब अपने नाम किए हैं। तो वहीं 2009 के उद्धघाटन संस्करण में पहली ट्रॉफी इंग्लैंड ने जीती थी। इसके अलावा 2016 में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने सफलता का स्वाद चखा था। पहली बार होगा जब न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के लिए चैंपियन बनने का मौका रहेगा।