न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को चटाई धूल, 14 साल बाद T20 World Cup के फाइनल में बनाई जगह

West Indies v New Zealand - ICC Women
West Indies v New Zealand - ICC Women's T20 World Cup Semi-Final 2024 - Source: Getty

WI-W vs NZ-W, Match Report: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसे कीवी टीम ने 8 रन से अपने नाम किया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड 14 सालों के लम्बे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 128/9 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में विंडीज टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 120/8 का स्कोर बना पाई। अब न्यूजीलैंड का सामना फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा

जॉर्जिया प्लिमर ने खेली अहम पारी

इस मुकाबले में सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसे सुजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर की सलामी जोड़ी ने सही साबित किया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े थे। करिश्मा रामहरैक ने इस जोड़ी को तोड़ा। बेट्स 28 रन बनाकर आउट हुईं। अमेलिया केर कब आईं और कब पवेलियन लौट गईं, कुछ पता ही नहीं चला वो सिर्फ 7 रन ही बना सकीं। प्लिमर भी टिकने के बाद 31 गेंदों में 33 रन बनाकर चली बनीं। इसके बाद न्यूजीलैंड के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार करने में सफल हो पाए। पूरे ओवर खेलने के बाद कीवी टीम ने 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की ओर से डींड्रा डॉटिन सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

डींड्रा डॉटिन ने बल्ले से भी दिखाया दम

जवाबी पारी में वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। हेले मैथ्यूज (15), कियाना जोसेफ (12), शेमाइन कैंपबेल (3), स्टेफनी टेलर (13) सभी बड़े मैच में फ्लॉप रहीं। डींड्रा डॉटिन (33) ही इकलौती ऐसी बल्लेबाज रहीं, जो कि जीत के लिए संघर्ष करती दिखीं और जब वो क्रीज पर थीं तब लग रहा था कि विंडीज टीम आसानी से मैच को जीत लेगी। लेकिन अमेलिया केर ने उन्हें फ्रैन जोनास के हाथों कैच आउट करवाकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 120 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

फाइनल मैच में होगा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का सामना

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच अब दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 20 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछले संस्करण में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब ऑस्ट्रेलिया ने उसका विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था। वहीं, न्यूजीलैंड 2010 के बाद फाइनल में खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमें अब तक टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीती हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications