आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 में 13 नवंबर को ग्रुप बी में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पाकिस्तान को आयरलैंड की महिलाओं को 38 रन से हराया। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 33 रनों से हराया। ये मुकाबले गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए। पाकिस्तानी महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन शुरुआत उनकी अच्छी नहीं रही। नाहिदा खान (10) और आयशा जफर (21) के विकेट जल्दी गंवाकर पाक टीम मुश्किल में थी। ऐसी स्थिति में उन्हें जावेरिया खान ने संभालते हुए नाबाद 74 रनों की पारी खेली। इस पारी की मदद से पाकिस्तान ने 20 ओवर खेलकर 6 विकेट पर 139 रन बनाए। आयरलैंड के लिए ओ'रेली ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम बुरी तरह बिखर गई। उनकी छह बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू पाई। क्लैर शिलिंगटन (27) और इसोबेल जॉयस (30) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाई तथा पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 101 रन तक पहुंची। पाकिस्तान की जावेरिया खान को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बेथ मूनी (26) और एलिसा हिली (53) ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। इसके बाद रसेल हैंस ने 18 गेंद में 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कंगारू टीम का कुल स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। शुरू से ही उनके विकेट गिरने शुरू हो गए जो उनकी हार का कारण बने। 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। सुजी बेट्स (48) और कैटी मार्टिन (24) के अलावा कोई बल्लेबाजी कंगारू महिलाओं की गेंदों का सामना नहीं पर पाईं। न्यूजीलैंड की पूरी टीम अठारहवें ओवर मी तीसरी गेंद पर 120 रन बनाकर आउट हो गई और उन्हें मैच में 33 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलियाई टीम अंकों के साथ टॉप पर है। भारतीय महिलाओं ने 2 में से दोनों मैच जीते हैं और वे 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड को अब तक दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और उन्हें कोई अंक प्राप्त नहीं हुआ है। वे चौथे स्थान पर हैं।
आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के सभी मैचों की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें