आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 31 रन से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 25 रनों से हरा दिया। ये दोनों मुकाबले सेंट लूसिया में खेले गए। ग्रुप ए की चारों टीमों के बीच हुए ये मैच काफी कम स्कोर वाले रहे और जल्दी समाप्त भी हो गए।बांग्लादेशी महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंने श्रीलंका का पहला विकेट शून्य के कुल स्कोर पर यशोदा मेंडिस के रूप में झटका। इसके बाद थोड़े-थोड़े अन्तराल पर श्रीलंका के विकेट गिरने लगे और यह टी20 से टेस्ट मैच ज्यादा नजर आने लगा। शशिकला सिरीवर्दने ने सबसे अधिक 31 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दिलानी मनोदरा 16 रन बनाकर दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। पूरे 20 ओवर में श्रीलंकाई महिलाओं ने 7 विकेट पर 97 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए जहानरा आलम ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी महिलाओं ने भी इसी तरह की बल्लेबाजी की और पूरी टीम 20 ओवर में 72 रन बनाकर आउट हो गई। उनकी बल्लेबाज निगार सुल्ताना ने सबसे अधिक 20 रन बनाए। 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। श्रीलंका के लिए चमारी अट्टापट्टू ने 3 विकेट चटकाए। शशिकला सिरीवर्दने को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ़्रीकी महिलाओं ने टॉस जीतकर मेजबान वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। विंडीज की शुरुआत खराब रही और 4 विकेट मात्र 29 रन पर गिर गए थे। वहां से किसिया नाइट (32) और नताशा मैकलीन (28) ने पारी को संभालते हुए स्कोर आगे बढ़ाया। इस तरह विंडीज महिलाओं ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 107 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए शबनम इस्माइल ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 17 रन पर पहला विकेट गंवाया। इसके बाद लीजेल ली (24) मैरीजैन कैप (26) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की तब उनकी जीत नजर आने लगी थी। इन दोनों के आउट होने के बाद पूरी टीम उन्नीसवें ओवर में 76 रन बनाकर सिमट गई और विंडीज ने 31 रन से मुकाबला जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए स्टेफनी टेलर ने 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गईं।
आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के सभी मैचों की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें