WTC Latest Points Table : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में काफी बड़ा बदलाव हुआ है। श्रीलंका ने इंग्लैंड को उनके ही घर में बुरी तरह हरा दिया। इसके बाद काफी फेरबदल अंक तालिका में हुआ है। श्रीलंका ने लंबी छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर जगह बना ली है। जबकि इंग्लैंड टीम का बुरा हाल हो गया है। अब इंग्लिश टीम टॉप-5 से बाहर हो गई है। हालांकि टीम इंडिया की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है और पहले की ही तरह भारतीय टीम मजबूती से टॉप पोजिशन पर बनी हुई है।
दरअसल लंदन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 219 रनों का टार्गेट रखा था, जिसे मेहमान टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज पैथुम निसांका ने 127 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। इंग्लैंड ने हालांकि इससे पहले दो टेस्ट मैच जीते थे लेकिन तीसरे मुकाबले में मिली हार से उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हो गया है।
छठे स्थान पर पहुंची इंग्लैंड, श्रीलंका की टॉप-5 में हुई एंट्री
इस हार के साथ अब इंग्लैंड की टीम छठे पायदान पर खिसक गई है। पहले टीम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 5वें पायदान पर थी लेकिन इस हार के बाद टीम के पर्सेंटेज पर असर पड़ा है और इसी वजह से इंग्लिश टीम छठे नंबर पर चली गई है। जबकि श्रीलंका ने नंबर 5 की जगह हथिया ली है। श्रीलंका के इस जीत के बाद अब 42.86 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स हो गए हैं। जबकि इंग्लैंड के 42.19 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स ही हैं। इसी वजह से महज थोड़े से मार्जिन से श्रीलंका की टीम इंग्लैंड से आगे निकल गई है।
अगर ओवरऑल अंक तालिका की बात करें तो भारत 68.52 पर्सेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के साथ मजबूती से पहले पायदान पर विराजमान है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे और न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर है। जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके ही घर में 2-0 से हराकर चौथे नंबर पर जगह बना ली है।