ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेली गई 3 यादगार पारियां जिन्हें फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे 

ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया
ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया

#) काइल मेयर्स (210* रन) vs बांग्लादेश, चटगांव 2021

काइल मेयर्स ने डेब्यू पर जड़ा था शानदार दोहरा शतक
काइल मेयर्स ने डेब्यू पर जड़ा था शानदार दोहरा शतक

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच 3-7 फरवरी को चटगांव में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला गया। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 430 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 259 रन बनाए। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 223-8 के स्कोर पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को 395 रनों का लक्ष्य मिला।

395 रनों का पीछा करते हुए विंडीज का स्कोर 59-3 हो गया था और वो मुश्किल में नजर आ रहे थे। यहां से डेब्यू कर रहे काइल मेयर्स ने क्रूमह बोनर के साथ मिलकर पहले 216 रनों की अहम साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। इस बीच विंडीज ने जरूर विकेट गंवाए, लेकिन मेयर्स ने एक छोर संभालते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा और अपनी टीम को 3 विकेट से ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई।

काइल मेयर्स द्वारा डेब्यू में खेली गई इस ऐतिहासिक पारी को हमेशा ही सर्वश्रेष्ठ माना जाएगा और फैंस को भी WTC में खेली गई यह पारी हमेशा याद रहेगी।

Quick Links

Edited by Narender