बाबर आजम के बारे में इसलिए बात नहीं होती क्योंकि वो विराट कोहली नहीं हैं - नासिर हुसैन

Nitesh
बाबर आजम
बाबर आजम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने एक चौंकाने वाली प्रतक्रिया दी है। नासिर हुसैन ने कहा कि बाबर आजम अगर विराट कोहली होते तो सब उनके बारे में बात करते। वो विराट कोहली नहीं हैं, इसलिए कोई उनके बारे में बात नहीं कर रहा है। नासिर हुसैन ने बाबर आजम की काफी तारीफ की और कहा कि उन्हें फैब 5 का हिस्सा होना चाहिए।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि अगर ये लड़का विराट कोहली होता तो आज सब लोग इसके बारे में बात कर रहे होते। क्योंकि वो बाबर आजम हैं, इसलिए कोई भी इस पर बात नहीं कर रहा है। बाबर आजम युवा हैं और उनके पास वो स्वैग भी है।

ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने वुमेंस आईपीएल को लेकर दी प्रतिक्रिया

नासिर हुसैन ने आगे कहा कि लोग फैब 4 के बारे में बात करते हैं, जिसमें कोहली, विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट हैं। लेकिन मेरे हिसाब से अब फैब 5 की बात होनी चाहिए और बाबर आजम उसका हिस्सा होने चाहिए।

बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर आजम ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। एक समय पाकिस्तानी टीम 43 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन बाबर आजम ने शान मसूद के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। वो अभी 69 रन बनाकर नाबाद हैं और अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं।

इस मैच से पहले भी नासिर हुसैन ने बाबर आजम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान टीम को इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो फिर बाबर आजम को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। नासिर हुसैन ने कहा कि बाबर आजम पाकिस्तान टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं, इसलिए उनके ऊपर टीम के बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी।

ये भी पढ़ें: ENG vs PAK, पहला टेस्ट: पहला दिन ख़राब लाईट और आउटफील्ड से प्रभावित, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने कहा था कि पाकिस्तान टीम के सबसे अहम मेंबर बाबर आजम हैं। पिछले दो सालों में उनका एवरेज सबसे बढ़िया रहा है। बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं और उन्होंने ये जिम्मेदारी बखूबी उठाई है। उनके ना केवल आंकड़ें अच्छे हैं बल्कि जिस तरह से वो खेलते हैं वो भी देखने में काफी खूबसूरत लगता है। अगर पाकिस्तान को जीतना है तो फिर बाबर आजम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

Quick Links