"अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतता है तो बाबर आजम 2048 में प्रधानमंत्री बनेंगें" - भारतीय दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया 

New Zealand v Pakistan - ICC Men
New Zealand v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही थी। वो सुपर 12 में अपने शुरूआती दो मैच भारत और जिम्बाब्वे से हार गए थे। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और. नीदरलैंड्स को हराया। किस्मत ने भी उनका साथ दिया और नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराया और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया।

पाकिस्तानी टीम का सामना अब फाइनल में इंग्लैंड टीम से होगा। इसके लिए टीम जमकर तैयारी कर रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि मैच बहुत रोमांचक होने वाला है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान जिस तरह से फाइनल में पहुंचा है। कुछ इसी तरह उन्होंने 1992 के वर्ल्ड कप में फाइनल में भी जगह बनाई थी और उन्होंने इंग्लैंड को हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया था।

ऐसे में हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस बार भी ऐसा देखने को मिल सकता हैं। संयोग से इस बार भी फाइनल में इंग्लैंड सामने होगा। वहीं एडिलेड ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल से पहले, गावस्कर ने कहा था कि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट जीत जाता है तो बाबर आज़म 2048 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था,

आप जानते हैं कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतने में सफल हो जाता है तो 2048 में बाबर आजम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होंगे।

1992 के वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में समानताएं होने पर बाबर आज़म ने कही ये बात

1992 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की कमान इमरान खान संभाल रहे थे। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 249 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 49.2 ओवरों में 227 के स्कोर पर लुढ़क गयी और 22 रन से हार गयी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले जब कप्तान बाबर आजम से 1992 के टूर्नामेंट से समानता के बारे में पूछा गया था।

इस पर पाक कप्तान ने कहा,

बेशक, समानताएं हैं। हम ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे, इस टीम की कप्तानी करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है और खासकर इस बड़े मैदान पर। हम अपना 100% देंगे और जीतने की कोशिश करेंगे। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन जिस तरह से टीम ने वापसी की वो शानदार है।

Quick Links