Basit Ali On PM Modi Amid About Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है और ऐसे में भारतीय टीम के पाकिस्तान आगमन को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली का एक और बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए भारतीय टीम के पाकिस्तान आने की संभावनाओं पर बात की है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह को हाल ही में आईसीसी का नया अध्यक्ष चुना गया है, जिनको लेकर भी चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन के मद्देनजर चर्चाएं जारी हैं। दरअसल, भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर जारी यह दुविधा बीसीसीआई के अस्पष्ट रुख के चलते है। चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन की तारीख नजदीक आ गई है तथा पीसीबी भी स्टेडियों के मरम्मत पर काम रही है। लेकिन बीसीसीआई या आईसीसी की ओर से अभी तक भारत के पाकिस्तान जाने या हाइब्रिड मॉडल पर आयोजन कराने जैसी कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फिलहाल बासित अली पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी आएंगे तो भारत भी आएगा: बासित अली
बासित अली के मुताबिक पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी या नहीं, यह पूरी तरह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निर्भर करता है। प्रधानमंत्री मोदी चाहेंगे तो भारतीय टीम अवश्य ही पाकिस्तान दौरे पर आएगी। इस दौरान बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में स्पष्ट रूप से कहा कि-
15 और 16 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान में एक कॉन्फ्रेंस आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी के पीएम शहबाज शरीफ और पूर्व पीएम नवाज शरीफ के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं। ऐसे में सही मायनों में वहां से हमें पता चलेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन के मद्देनजर भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी या नहीं। इसके बाद अगले महीने आईसीसी की बैठक भी है, लेकिन यह बैठक पूरी तरह से अधूरी रह जाएगी अगर पीएम नरेंद्र मोदी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने पाकिस्तान आते हैं। अगर पीएम पाकिस्तान आते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आएगी।