Imad Wasim Slams Pakistan Team Performance : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई और निराशाजनक तरीके से उन्हें पहले ही राउंड से बाहर होना पड़ा। इसी वजह से पाकिस्तान टीम की इस वक्त काफी आलोचना की जा रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम ने भी टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान की टीम इसी तरह से खेलती रही तो कोई भी मैच को देखने नहीं आएगा।
इमाद वसीम की अगर बात करें तो उन्होंने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। उनका मानना है कि लगातार खराब खेल की वजह से पाकिस्तानी फैंस अपनी दिलचस्पी क्रिकेट में खो रहे हैं। इमाद वसीम के मुताबिक अगर टीम इसी तरह से लगातार खराब प्रदर्शन करती रही तो फिर फैंस स्टेडियम में मैच देखने के लिए ही नहीं आएंगे।
इमाद वसीम ने पाकिस्तान टीम पर साधा निशाना
इमाद वसीम के मुताबिक वो भी जब पाकिस्तान टीम का मैच देखते हैं तो उन्हें लगता है कि पाकिस्तान के मैचों को नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा,
आपको क्रिकेट उसी तरह से खेलना चाहिए जैसे यह खेली जाती है। यह क्रिकेट खेलने का तरीका नहीं है। अगर आप मुझसे एक क्रिकेटर के तौर पर पूछें तो पाकिस्तानी के तौर पर नहीं बल्कि एक क्रिकेटर के तौर पर पूछें तो मैं पाकिस्तान के कुछ मुकाबले देखता हूं और मुझे लगता है कि अब मैं इन्हें नहीं देखना चाहता। लोगों की दिलचस्पी धीरे-धीरे कम होती चली जाएगी। अगर हम इसी तरह से खेलते रहे तो फिर लोग आकर क्रिकेट नहीं दिखेंगे। आपने देखा होगा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान लाहौर में कितना क्राउड आया था और उन्होंने कितना जबरदस्त खेला था। पाकिस्तान को अटैक करके खेलना होगा। अगर विकेट गिरे तब परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करनी चाहिए।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम के एप्रोच की काफी आलोचना हुई थी। जिस तरह पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने काफी धीमा खेला था, उसके ऊपर काफी ज्यादा सवाल उठाए गए थे।