बाबर आजम को 'फर्जी किंग' कहने पर भड़के इमाम उल हक, अहमद शहजाद की लगा दी क्लास

बाबर आजम को मिला इमाम उल हक का साथ
बाबर आजम को मिला इमाम उल हक का साथ

Imam Ul Haq Comes in Support of Babar Azam : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं का शिकार हो रहे बाबर आजम को इमाम उल हक का साथ मिला है। पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज अहमद शहजाद ने बाबर आजम के आंकड़ों पर सवाल उठाए और कहा कि वो फर्जी किंग हैं। इस पर इमाम उल हक भड़क गए। उन्होंने कहा कि बाबर आजम का औसत जितना अच्छा रहा है, उतना किसी दूसरे बल्लेबाज का नहीं रहा है।

दरअसल पाकिस्तान के जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान अहमद शहजाद ने बाबर आजम के आंकड़ों पर सवाल उठाए थे और कहा था कि वो फर्जी किंग हैं। उन्होंने कहा,

बाबर आजम के आंकड़ों के बारे में बात की जाती है लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 112 का है और आईसीसी इवेंट्स में 26 की औसत है। पावरप्ले में आपने 207 बॉल खेले हैं और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर एक भी छक्का नहीं मारा है। मेरे जो आठ साल पहले के आंकड़े हैं, उसमें बहुत सुधार की जरुरत है लेकिन अभी भी मेरे रिकॉर्ड्स बाबर आजम से बेहतर हैं। आपको लोग किंग कहते हैं लेकिन आप जाली किंग हैं।

"बाबर आजम अपने दम पर किंग बने हैं"

उसी शो में पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक भी बैठे थे। उनको बाबर आजम की आलोचना पसंद नहीं आई। उन्होंने अहमद शहजाद पर पलटवार करते हुए कहा,

मुझे बाबर आजम के बारे में बात करने का शौक नहीं है। वो मेरा दोस्त है और अगर मैं उसके बारे में बात करुंगा तो फिर लोग गलत समझ लेते हैं। आप किसी भी खिलाड़ी की आलोचना कीजिए लेकिन वो सम्मान की भावना खत्म नहीं होनी चाहिए। वो आपका कप्तान है। उसे दुनिया ने किंग बनाया है और आपके कहने या ना कहने से कुछ नहीं होता है। बाबर आजम को कप्तानी से हटाना है तो हटा दो लेकिन उनकी बेइज्जती नहीं करनी चाहिए। आपने उसके आंकड़े तो इधर दिखा दिए लेकिन उसका औसत तीनों ही फॉर्मेट में 50 का है। अगर किसी और का आंकड़ा इतना अच्छा हो तो मुझे दिखा दो।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 3 मैच खेले हैं और इस दौरान एक ही मैच जीत पाए हैं। अब उनका एकमात्र मैच आयरलैंड के खिलाफ बचा है। पाकिस्तान को यूएसए जैसी टीम ने हरा दिया जो पहली बार वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद पाकिस्तानी टीम को भारत से भी हार का सामना करना पड़ा। कप्तान बाबर आजम इन दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहे और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना की जा रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now