'बाबर आजम नकली किंग हैं...',दिग्गज खिलाड़ी पर पाकिस्तानी बल्लेबाज ने साधा निशाना, कहा उनसे बेहतर तो मेरे आंकड़े हैं

बाबर आजम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
बाबर आजम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

Ahmed Shehzad calls Babar Azam 'Fake King' : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को लेकर प्रमुख बल्लेबाज अहमद शहजाद ने तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम से बेहतर आंकड़े तो मेरे हैं, जो मैंने आठ साल पहले बनाए थे। अहमद शहजाद के मुताबिक बाबर आजम को लोग किंग कहते हैं लेकिन मेरे हिसाब से वो नकली किंग हैं।

Ad

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 3 मैच खेले हैं और इस दौरान एक ही मैच जीत पाए हैं। अब उनका एकमात्र मैच आयरलैंड के खिलाफ बचा है। इसी वजह से पाकिस्तान को सुपर-8 में जाने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

"बाबर आजम के आंकड़े मेरे से खराब हैं"

पाकिस्तान को यूएसए जैसी टीम ने हरा दिया जो पहली बार वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद पाकिस्तानी टीम को भारत से भी हार का सामना करना पड़ा। कप्तान बाबर आजम इन दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहे और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना की जा रही है। अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,

बाबर आजम के आंकड़ों के बारे में बात की जाती है लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 112 का है और आईसीसी इवेंट्स में 26 की औसत है। पावरप्ले में आपने 207 बॉल खेले हैं और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर एक भी छक्का नहीं मारा है। मेरे जो आठ साल पहले के आंकड़े हैं, उसमें बहुत सुधार की जरुरत है लेकिन अभी भी मेरे रिकॉर्ड्स बाबर आजम से बेहतर हैं। आपको लोग किंग कहते हैं लेकिन आप जाली किंग हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान को अपना अगला मैच फ्लोरिडा में आयरलैंड से खेलना है और सुपर-8 में जाने के लिए उन्हें हर-हाल में यह मुकाबला जीतना ही होगा। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो फिर पाकिस्तानी टीम रेस से बाहर हो जाएगी। फ्लोरिडा में ही 14 जून को यूएसए और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले पर भी पाकिस्तान की निगाह रहेगी। क्योंकि अगर यूएसए ने ये मुकाबला जीत लिया तो फिर पाकिस्तान बाहर हो जाएगी। उन्हें यही दुआ करनी होगी कि आयरलैंड इस मैच में यूएसए को हरा दे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications