Imran Muhammad exactly bowl like Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गति, गेंदबाजी एक्शन और रनअप की आज भी चर्चा होती है। अख्तर संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अभी तक सबसे तेज गेंदबाज फेंकने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है। इस दिग्गज ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इस बीच एक युवा तेज गेंदबाज का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बिलकुल शोएब अख्तर की तरह ही गेंदबाजी करते नजर आ रहा है। गेंदबाज का नाम इमरान मुहम्मद है और उनकी गेंदबाजी को देखकर यकीनन तौर पर आप भी एक बार के लिए धोखा खा सकते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमरान मुहम्मद हूबहू शोएब अख्तर की तरह दिखाई दे रहे हैं। उनका रनअप, गेंदबाजी एक्शन और हेयर स्टाइल सब कुछ अख्तर से मेल खाता है। इमरान मुहम्मद को गेंदबाज करते देखना 90 के दशक के लोगों के लिए एक बेहद खास है, जो उन्हें शोएब अख्तर की याद दिला रहा है। यह वायरल वीडियो ओमान डी10 लीग के दौरान खेले गए आईएएस इनविंसिबल्स और यल्लाह शबाब जायंट्स के बीच मुकाबले का है। करीब दो दशक तक अपनी घातक गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज करने वाले शोएब अख्तर बल्लेबाजों के लिए काल के समान थे। उस दौरान बल्लेबाज अख्तर का स्ट्रेट बाउंड्री के पास से आता रनअप देखकर ही परेशानी में आ जाते थे।
पाकिस्तान से निकलकर ओमान पहुंचे इमरान
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले में जन्मे इमरान मुहम्मद ने 18 साल की उम्र में अपना देश छोड़ दिया था। पाकिस्तान से निकलकर रोजी-रोटी की तलाश में वह ओमान जा पहुंचे, जहां उन्होंने सीसीटीवी की मरम्मत का काम सीखा। वर्तमान में वह 30 साल के हो चुके हैं और सीसीटीवी ठीक करने के अतिरिक्त ओमान में आयोजित फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग का हिस्सा हैं। वहीं, दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके "रावलपिंडी एक्सप्रेस" शोएब अख्तर कई खेल चैनल सहित अपने यूट्यूब चैनल पर भी क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में देखे जा सकते हैं। शोएब अख्तर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 444 विकेट (टेस्ट में 178, वनडे में 247 और टी20 में 19) हासिल कर चुके हैं।