Dream11 Fantasy Tips: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम (IN-W vs EN-W) के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 9 जुलाई को चेन्नई में खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के अलावा एक टेस्ट मैच खेलने आई है। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज और टेस्ट मुकाबले को अपने नाम किया लेकिन टी20 सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।India और South Africa के बीच 7 जुलाई को सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया था, जिसमें केवल दक्षिण अफ्रीका की पारी ही पूरी हो पाई थी और बाद में बारिश के कारण मुकाबले को रद्द कर दिया गया था। टीम इंडिया के पास अंतिम टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का मौका होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम चाहेगी कि मुकाबले को जीतकर दौरे को सीरीज पर कब्जा जमाकर खत्म किया जाए।IN-W vs SA-W के बीच तीसरे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIIndia Womenहरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एस सजना, पूजा वस्त्राकर, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादवSouth Africa Womenलॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), तज़मीन ब्रिट्स, एने बौश, मरिज़ाने कैप, क्लो ट्रायन, एनेरी डर्कसेन, नदीन डी क्लर्क, एलिज मारी-मार्क्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), अयाबोंगा खाका, एन एमलाबामैच डिटेलमैच - India Women vs South Africa Women, तीसरा टी20तारीख - 9 जुलाई 2024, 7:00PM ISTस्थान - MA Chidambaram Stadium, Chennaiपिच रिपोर्टMA Chidambaram Stadium, Chennai में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला दोनों टीम ले सकती हैं और प्रयास 170 से ऊपर का स्कोर बनाने का होगा। बाद में पिच धीमी हो सकती है और स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। अभी तक खेले गए दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं। ऐसे में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। हालांकि, इस मैच पर भी बारिश का साया है।IN-W vs SA-W के बीच तीसरे टी20 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष, लॉरा वोल्वार्ट, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, मरिज़ाने कैप, दीप्ति शर्मा, नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, अयाबोंगा खाका, श्रेयांका पाटिलकप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - तजमीन ब्रिट्सDream11 Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, लॉरा वोल्वार्ट, स्मृति मंधाना, तजमीन ब्रिट्स, जेमिमा रॉड्रिग्स, मरिज़ाने कैप, दीप्ति शर्मा, एस सजना, नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, पूजा वस्त्राकर, कप्तान - दीप्ति शर्मा उपकप्तान - लॉरा वोल्वार्ट