Rashid Khan against India super 8 match: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम और अफगानिस्तान टीम सुपर 8 में अपना पहला मैच खेल रही हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस में खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, जो गलत साबित हो रहा है क्योंकि विरोधी कप्तान राशिद खान अपनी फिरकी में एक के बाद 3 बड़े भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं।
राशिद खान की फिरकी में उलझे भारतीय बल्लेबाज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था, जो 8 रन बनाकर तेज गेंदबाज फजलहक़ फारूकी का शिकार बने। इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत (20) ने आक्रामक एप्रोच अपनाया और विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आए राशिद खान ने आते ही अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। पंत ने राशिद के खिलाफ रिवर्स स्वीप का प्रयास किया और एलबीडबल्यू आउट हो गए। पंत के रूप में राशिद ने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला विकेट भी हासिल किया।
वहीं, इसके बाद राशिद खान ने अपने अगले ओवर में विराट कोहली को फंसाया जो हवा में मारकर लॉन्ग-ऑफ में मौजूद मोहम्मद नबी को एक आसान कैच दे बैठे। इस तरह कोहली की पारी 24 गेंद में 24 रन पर समाप्त हुई और भारत को तीसरा झटका लगा। राशिद ने अपना तीसरा शिकार शिवम दुबे को बनाया, जो स्पिनरों के खिलाफ काफी खतरनाक माने जाते हैं लेकिन आज उनका जादू नहीं चला और वह एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस तरह उनके बल्ले से 7 गेंद में 10 रन आए।
राशिद खान का जबरदस्त स्पेल
राशिद खान ने शुरूआती तीन ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को छकाने का काम किया। उन्होंने अपने पहले 3 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और 3 अहम विकेट भी हासिल किए। वहीं, अपने 4 ओवर के स्पेल का अंत 3/26 के आंकड़ों के साथ किया।
गौरतलब हो कि अफगानिस्तान को अभी भी भारत के खिलाफ अपनी पहली टी20 इंटरनेशनल जीत की तलाश है। अफगान टीम ने अभी तक खेले 8 मैचों में टीम इंडिया के खिलाफ 7 में हार झेली है, जबकि एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के रहा है।