#3 एडम ज़म्पा बनाम महेंद्र सिंह धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पिछला ऑस्ट्रेलिया दौरा शानदार रहा था और वह भारत की जीत में एक एहम कड़ी साबित हुए थे। दूसरी ओर एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिआई टीम से अंदर बहार रहे हैं। लेकिन टी20 क्रिकेट में, उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। हालाँकि उन्होंने बहुत सारे विकेट नहीं लिए, लेकिन काफी बार बल्लेबाज़ों को परेशान करने में कामयाब रहे है। इसलिए, वह एक बार फिर मध्य ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण होंगे । जब भी यह दोनों खिलाड़ी खेले है, तब-तब इन दोनों खिलाड़िओं के बीच एक ज़ोरदार मुकाबला देखने को मिला है। इस श्रृंखला में भी आशा करते हैं दोनों खिलाड़िओं के बीच एक ज़ोरदार मुकाबला देखने को मिले ।
#2 युजवेंद्र चहल बनाम ग्लेन मैक्सवेल
युजवेंद्र चहल और मैक्सवेल की बैटल देखने लायक होगी। सबको पता है की मैक्सवेल सभी गेंदबाज़ों को अटैक करना पसंद करते है, लेकिन युजवेंद्र चहल के मामले में ऐसा नहीं है। चहल ने साल 2017 में खेली गई वनडे श्रृंखला में मैक्सवेल को लगातार तीन मुकाबलों में आउट किया था। कुलदीप की गैर मौजूदगी में चहल के कन्धों पर भारतीय स्पिन लाइनअप को सँभालने की ज़िम्मेदारी होगी, और इसके चलते उनके प्रदर्शन को देखना काफी एहम होगा।