IND vs AUS: 'केएल राहुल की आलोचना में इस भारतीय क्रिकेटर के ट्वीट ने आग में घी डालने का काम किया' - दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया 

केएल राहुल दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए
केएल राहुल दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए

भारतीय टीम (India Cricket team) के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं। ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में वापसी करने वाले राहुल बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। राहुल जहां पहले टेस्‍ट में 20 रन बनाकर आउट हुए, वहीं दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में वो 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसी वजह से पहली पारी के बाद केएल राहुल की जमकर आलोचना हो रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि वेंकटेश प्रसाद को इसके बीच केएल राहुल की आलोचना नहीं करनी चाहिए थी। प्रसाद ने राहुल को प्‍लेइंग 11 में शामिल करने पर नाराजगी जाहिर की थी और फिर उनके कम स्‍कोर पर आउट होने के बाद जमकर भड़ास निकाली।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि वेंकटेश प्रसाद ने सार्वजनिक रूप से राहुल की आलोचना की, जो कि गलत है। चोपड़ा के मुताबिक प्रसाद को मैच के बीच इतने कड़े शब्‍दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था।

चोपड़ा ने कहा, 'केएल राहुल जब जल्‍दी आउट हुए तो ट्विटर पर वह ट्रेंड करने लगे। हर कोई अपने विचार देकर उनकी आलोचना कर रहा था और मेरा मानना है कि वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट ने आग में घी डालने का काम किया है।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'पूर्व क्रिकेटर होने के नाते वेंकटेश प्रसाद को पता होना चाहिए कि मैच के बीच अपने खिलाड़ी की आलोचना करना सही नहीं है जबकि एक पारी शेष है। मैच के बाद आप किसी भी खिलाड़ी के बारे में बात कर सकते हैं और अपने विचार प्रकट कर सकते हैं।'

इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने दूसरे दिन भारतीय टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन पर अपने विचार रखे। उन्‍होंने कहा, 'भारतीय शीर्ष क्रम ने एक बार फिर निराश किया और यह थीम बन गई है। टीम चिंता में फंसी हुई थी जब आधे से ज्‍यादा बल्‍लेबाज 140 के स्‍कोर के अंदर पवेलियन लौट गए थे।'

वहीं आकाश चोपड़ा ने चेतेश्‍वर पुजारा के 100वें टेस्‍ट में शून्‍य पर आउट होने के बारे में कहा कि भारतीय बल्‍लेबाज को पैड के पीछे अपना बैट रखना भारी पड़ गया। चोपड़ा ने कहा, 'चेतेश्‍वर पुजारा अपने 100वें टेस्‍ट को खास नहीं बना सके। एक बार फिर पैड के पीछे बैट रखने की आदत के कारण उन्‍हें विकेट गंवाना पड़ा। वो भी लगातार दो पारियों में फ्लॉप हुए हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now