ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने दिल्ली टेस्ट (IND vs AUS) के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये। हालाँकि, जिस तरह से वो आउट हुए, उससे पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खुश नजर नहीं आये। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रिवर्स स्वीप पर अपना विकेट गंवाया और इसी को लेकर गंभीर ने नाराजगी जताई।
उस्मान ख्वाजा काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था कि उनके बल्ले से एक बड़ी पारी आएगी लेकिन वो दूसरे सत्र में आउट हो गए। ख्वाजा को रविंद्र जडेजा की गेंद पर केएल राहुल ने पॉइंट में एक शानदार कैच लपककर पवेलियन भेजा। ख्वाजा ने 12 चौके और एक छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की पारी 263 पर सिमट गई।
स्टार स्पोर्ट्स पर गौतम गंभीर से उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा कि वह रिवर्स स्वीप के बहुत बड़े प्रशंसक नहीं हैं और ख्वाजा को वो शॉट नहीं खेलना चाहिए था। गंभीर ने कहा,
मैं रिवर्स स्वीप का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। खासकर टेस्ट क्रिकेट में। वनडे और टी20 क्रिकेट में यह अलग है। उस शॉट की कोई जरूरत नहीं थी। हो सकता है कि आपने उस शॉट से काफी रन बनाए हों, लेकिन आपको कभी-कभी खेल के स्तर को देखना होता है। अगर आपने यह शॉट तब खेला होता जब आपने ज्यादा विकेट नहीं गंवाए होते या पुछल्ले खिलाड़ी के साथ खेल रहे होते तो कुछ भी गलत नहीं होता। आपने चार विकेट खो दिए थे और एक अच्छी साझेदारी बन रही थी
उस्मान ख्वाजा जब आउट हुए, तब उनके और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72*) के बीच 59 रनों की साझेदारी हो चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया अच्छी स्थिति की तरफ जाती दिख रही थी।
उस्मान ख्वाजा को स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी - गौतम गंभीर
पूर्व ओपनर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी और अगर उन्होंने अपने 81 रन की पारी को बड़े स्कोर में तब्दील कर लिया होता तो ऑस्ट्रेलिया बेहतर स्थिति में होती। गंभीर ने कहा,
आप रिवर्स स्वीप तब खेलते हैं जब आप एक छोर पर पूरी तरह से फंस जाते हैं, जब आपको पता होता है कि रन बिल्कुल नहीं आ रहे हैं। आप आसानी से रोटेट कर सकते थे, लॉन्ग-ऑन पर एक फील्डर था, डीप स्क्वायर था, आप आसानी से एक रन लेकर दूसरे छोर पर जा सकते थे। दोनों टीमों के बीच यही अंतर होने वाला है। रोहित शर्मा ने सेट होने पर शतक जमाया। अगर उस्मान ख्वाजा ने इस स्कोर को 150 या 160 रन पर तब्दील किया होता तो आपकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी। उस्मान ख्वाजा भी निराश होंगे क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि आगामी पारी में उन्हें ऐसी शुरुआत मिले।