भारत (India Cricket team) के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ दूसरा टेस्ट बेहद विशेष है। यह पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट है। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट खेलने की तारीफ की और कहा कि सौराष्ट्र का बल्लेबाज भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी क्रम का सबसे बड़ा नाम है।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए पुजारा की तारीफ की और कहा, 'मैंने उनका डेब्यू देखा और अब 100वां टेस्ट खेलते देख रहा हूं। मेरा मानना है कि वो काफी अंडररेटेड रहे। वो काफी कम बोलते हैं। हम रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और अन्य लोगों की बातें करते हैं, मेरा मानना है कि चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट बल्लेबाजी क्रम के सबसे बड़े नाम हैं।'
गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में पुजारा के योगदान का ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा, 'अगर आप उनकी ऑस्ट्रेलिया में आखिरी सीरीज की बात करें तो हमने ऋषभ पंत और अन्य खिलाड़ियों के बारे में बातचीत की। मेरे लिए चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द सीरीज थे क्योंकि उन्होंने ब्रिस्बेन में जिस तरह खेला, अपने शरीर पर गेंदें खाई।'
पुजारा ने पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 271 रन बनाए और 928 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने धैर्यपूर्वक 56 रन की पारी खेली और शुभमन गिल के साथ गाबा में एक बेहतरीन साझेदारी की थी। भारत ने इस टेस्ट में 328 रन के लक्ष्य का पीछा करके इतिहास रचा था।
गौतम गंभीर ने कहा कि पुजारा को आप कोई भी भूमिका दीजिए, वो प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा, 'पुजारा सौराष्ट्र से आते हैं। आपके लिए एक टेस्ट खेलना मुश्किल होता है और वो अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। लंबा समय, उतार-चढ़ाव, पारी की शुरुआत करना, टीम से बाहर होना, उन्होंने टीम के लिए क्या कुछ नहीं किया? वह टीम मैन हैं। हालांकि, आप उनके बारे में जितनी ज्यादा बातचीत करो, वो उतनी कम है।'
गौतम गंभीर ने साथ ही कहा कि लंबे-प्रारूप में बढ़ते हुए खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा आदर्श कमिटेड क्रिकेटर (प्रतिबद्ध) होता है। गंभीर ने कहा, 'जब टेस्ट मैच नहीं होते तो कितने खिलाड़ी होते हैं, जो जाकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। अगली पीढ़ी के लिए वो आदर्श हैं। अगर आपकी लाल गेंद क्रिकेट में दिलचस्पी है तो आपको चेतेश्वर पुजारा को फॉलो करना चाहिए।'