उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने गुरुवार को अहमदाबाद में भारत (India Cricket team) के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) की स्थिति मजबूत कर दी है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 246 गेंदों में 15 चौके की मदद से अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक पूरा किया। यह भारत के खिलाफ उनका पहला टेस्ट शतक रहा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि भारतीय टीम ने उस्मान ख्वाजा की बल्लेबाजी का कोई हल नहीं खोजा और यह मेजबान टीम को दुख पहुंचा रहा है। उस्मान ख्वाजा चार टेस्ट मैचों में अब तक 257 रन बना चुके हैं। उनकी पारी की बदौलत कंगारू टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक 90 ओवर में 4 विकेट खोकर 255 रन बनाए।
दिन के खेल की समीक्षा करते हुए क्रिकइंफो पर चैपल ने भारत की रणनीति पर सवाल उठाया कि ख्वाजा ऑन साइड पर मजबूत बल्लेबाज हैं तो फिर उन्हें राउंड द विकेट से गेंदबाजी क्यों की गई।
इयान चैपल ने कहा, 'मेरे ख्याल से इस सीरीज में ख्वाजा की शांति असरदार रही। मुझे एक बात समझ नहीं आई कि बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ भारतीय गेंदबाज राउंड द विकेट से गेंदबाजी क्यों कर रहे थे। मेरे लिए इसके कोई मायने नहीं हैं। मैंने जितने अच्छे बाएं हाथ के बल्लेबाजों से बात की है, उन्होंने कहा कि ओवर द विकेट से गेंदबाजी का सामना करना सबसे मुश्किल है।'
उन्होंने आगे कहा, 'कुछ समय के लिए राउंड द विकेट से गेंदबाजी करना समझा जा सकता है। यह इंग्लैंड में कारगर साबित होता है, लेकिन भारत में नहीं। ख्वाजा जैसे बल्लेबाज पर तो बिलकुल नहीं, जिनकी ताकत ही ऑन साइड में शॉट खेलना हो। हमने आज इसे देखा। आप उनके पैड पर गेंदबाजी कर ही क्यों रहे थे, जबकि वो आपसे यही कराना चाहते हैं।'
चैपल ने आगे कहा, 'ख्वाजा के बारे में एक और बात यह अच्छी लगी कि वो पूरे समय शांत दिखे। मेरी नजर में भारतीय टीम ख्वाजा की बल्लेबाजी का हल लेकर नहीं आई और अब यह उन्हें बहुत दुख पहुंचाने वाला है।'