ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्ट में भारत (India Cricket team) के हाथों 6 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रन पर ऑलआउट हुई थी।
ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवा चुके थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने पैट कमिंस और उनकी टीम से सवाल पूछा है कि वो दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन स्वीप शॉट खेलने के लिए बेहतर तैयार थे।
ऑस्ट्रेलिया को अपने बल्लेबाजों की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा और भारत ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।
2जीबी वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए टेलर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बल्लेबाजी योजना बदलने का फैसला किया क्योंकि सीधे बल्ले से खेलना कारगर साबित नहीं हुआ। उन्हें संदेह है कि बल्लेबाजों ने पर्याप्त अभ्यास किया या नहीं।
टेलर ने कहा, 'मुझे सवाल करना है कि ऑस्ट्रेलिया के कई टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने असल में इस शॉट पर काम किया और मुझे लगता है कि इसका जवाब ना होगा। मुझे लगता है कि उन्होंने स्वीप शॉट खेलने के लिए अपनी योजना में बदलाव किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि सीधे खेलने की पुरानी योजना काम नहीं कर रही है।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह ऐसा शॉट है कि आपको अभ्यास करना चाहिए और आपको इसमें बेहतर होने की जरुरत है। मुझे भरोसा नहीं कि कई बल्लेबाज इसमें बेहतर हैं कि नहीं। मेरे ख्याल से उन्होंने स्वीप शॉट खेले क्योंकि उन्हें लगा कि खेलना ही होगा। अश्विन और जडेजा के खिलाफ रन बनाने का यही एक जरिया है और इस समय वो लड़ाई हार गए।'
रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में सात विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। टेलर को सबसे ज्यादा निराशा स्टीव स्मिथ के आउट होने की हुई।
टेलर ने कहा, 'सबसे ज्यादा जिस विकेट ने मुझे हैरान किया, वो था स्टीव स्मिथ का स्वीप शॉट खेलना, क्योंकि वो आमतौर पर इस तरह के शॉट नहीं खेलते हैं। मैं अपने बल्लेबाजों को कहना चाहूंगा कि दोबारा जाकर बेसिक्स पर काम करें। आसान योजना बनाएं, जो कारगर साबित हो और देखिए कि फिर कैसे खेल चलता है।'
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।