माइंड गेम खेल रही है ऑस्ट्रेलिया...स्टीव स्मिथ के ऊपर अश्विन ने साधा निशाना

Australia v India: 1st Test - Day 2
Australia v India: 1st Test - Day 2

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं और उससे पहले खिलाड़ियों के बीच आपसी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने हाल ही में भारत में टूर गेम ना खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी और इसका जवाब अब अश्विन ने दिया है। उन्होंने कहा है कि स्मिथ सीरीज के आगाज से पहले ऐसे बयान से माइंड गेम खेल रहे हैं।

कंगारू टीम को 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेलना है लेकिन टीम उससे पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। इसकी बजाय ऑस्ट्रेलियाई टीम अलूर में ट्रेनिंग कैंप लगाकर वहां पर प्रैक्टिस कर रही है। इसको लेकर कुछ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी थी लेकिन स्टीव स्मिथ ने अभ्यास मैचों के न होने को सही बताया। स्मिथ के मुताबिक भारत ऐसी पिचें तैयार करता है, जो मैच पिचों से पूरी तरह अलग होती हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब हम गए थे तो मुझे पूरा यकीन है कि हमें अभ्यास करने के लिए ग्रीन-टॉप दिया गया था और इसका कोई मतलब नहीं था।

इस तरह की बयानबाजी करना ऑस्ट्रेलिया की आदत है - अश्विन

वहीं अब रविचंद्रन अश्विन ने स्टीव स्मिथ के इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार कोई भी टूर मैच नहीं खेल रही है। ये कोई नई बात नहीं है। यहां तक कि जब भारत किसी विदेशी दौरे पर जाता है तो फिर वो भी टूर गेम नहीं खेलते हैं। भारत का शेड्यूल काफी टाइट है और इसी वजह से प्रैक्टिस मैच खेलना संभव ही नहीं होता है। स्मिथ ने कहा कि 2017 की सीरीज के दौरान प्रैक्टिस के लिए उन्हें ब्रेबोर्न में ग्रीन विकेट मिली थी, जबकि पहले टेस्ट मैच की विकेट इसके उल्टा थी। पुणे में रैंक टर्नर विकेट थी। हम उन्हें ग्रीन ट्रैक भी दे सकते थे लेकिन कोई इसकी प्लानिंग नहीं करता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम माइंड गेम के लिए जानी जाती है और सीरीज से पहले स्लेज जरूर करती है। ये उनका एक तरीका है।

Quick Links