बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का खौफ सता रहा था। उन्होंने अश्विन की गेंदों को मैच में ठीक से खेलने के लिए उनके जैसे एक्शन वाले एक लोकल गेंदबाज का सहारा भी लिया था।
ऑस्ट्रेलिया की इतनी मेहनत नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में काम नहीं आई। पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट हासिल किए, वहीं दूसरी पारी में अश्विन का कहर देखने को मिला। उन्होंने एक के बाद एक पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। इस तरह उन्होंने 31वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब अश्विन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 97 विकेट ले चुके हैं।
इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह और नाथन लियोन संयुक्त रूप से मौजूद हैं। हरभजन सिंह ने 18 मैचों की 35 पारियों में 95 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने 23 मैचों की 42 पारियों में 95 विकेट हासिल किए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अब रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन ने आज ही नागपुर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 12 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट झटके। इन 5 विकेटों के साथ अश्विन ने इस लिस्ट में हरभजन सिंह और नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया और दूसरे नंबर पर आ गए।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 20 मैचों की 38 पारियों में 111 विकेट चटकाए हैं।
नागपुर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के पहले मैच में एक पारी और 132 रनों से मात दे दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।