ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने आज वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच राजकोट के मैदान पर चल रहे तीसरे वनडे मैच में स्मिथ ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने हैं।
34 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने अपनी 129वीं पारी में 5000 रनों का आंकड़ा हासिल किया है। वनडे फॉर्मेट में उनका डेब्यू 19 फरवरी, 2010 को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था। उन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल 145 मैच खेले हैं, जिनकी 129 पारियों में पांच हजार से अधिक रन बना चुके हैं।
चौथे सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
स्मिथ को 5000 रन पूरे करने के लिए राजकोट वनडे से पहले सिर्फ 20 रनों की दरकार थी और उन्होंने आसानी से ऐसा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की सूची में स्टीव स्मिथ से आगे तीन खिलाड़ी हैं और सबसे आगे डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 115 पारियों में 5000 वनडे रन पूरे किए थे। दूसरे नंबर पर आरोन फिंच (126 पारियां) और तीसरे नंबर पर डीन जोन्स (128 पारियां) का नाम मौजूद है। इन तीन खिलाड़ियों के बाद स्टीव स्मिथ का नंबर आया है। स्मिथ से पहले चौथे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन थे, जिन्होंने 133 पारियों में ऐसा किया था।
बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने अपनी टीम को शानदार और तेज शुरुआत दिलाई। इस ख़बर को लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में 202/1 का स्कोर बना लिया था। क्रीज पर मौजूद मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे।