बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) की शुरुआत 9 फरवरी से होनी है। ये सीरीज कितनी अहम है, इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का मानना है कि भारत में टेस्ट सीरीज (IND vs AUS 2023) जीतना एशेज जीतने से ज्यादा बड़ी बात है।
ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के सबसे मुश्किल चैलेंज के लिए तैयार हो रहे हैं। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के बयान सामने आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने भारत में टेस्ट सीरीज खेलने और उसके जीतने के महत्व को लेकर बात की।
क्रिकेट.कॉम.एयू को दिए एक इंटरव्यू में स्मिथ ने कहा,
भारत एक ऐसी जगह है, जहां टेस्ट मैच और सीरीज जीतना काफी मुश्किल होता है। अगर हम ऐसा कर पाए तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी। मुझे लगता है कि अगर आप भारत में जीतते हैं तो यह एशेज सीरीज जीतने से भी बड़ी बात होती है।
वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा,
मैं दुनिया के बेस्ट स्पिनर्स के खिलाफ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। पिछली बार एशेज का हिस्सा होना मेरे लिए काफी शानदार रहा था लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारत जाकर भारत को हराना हमारे लिए सबसे मुश्किल चैलेंज होने वाला है। मैं इस दौरे के लिए काफी उत्सुक हूं। यह हमेशा मुश्किल होता है। एक चीज है, जो मैं आगे देख रहा हूं कि मैं खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स के सामने कैसे अप्लाई करता हूं।
भारत में खेलना और जीतना सबसे मुश्किल काम
ऑस्ट्रेलिया के इन दो बेहतरीन बल्लेबाजों के अलावा खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी भारत में खेलना और जीतना सबसे मुश्किल काम बताया है। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह (भारत का दौरा) हमेशा ही एक क्राउन ज्वेल (सिर पर मुकुट का गहना) जैसा होता है। यह जगह (भारत) खेलने के लिए सबसे मुश्किल जगहों में से एक है, यहां परिस्थितियां भी अलग हैं और भारत की टीम भी मजबूत है।