भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच (IND vs AUS) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरूआती एक घण्टे में लग रहा था कि यह सेशन ऑस्ट्रेलिया अपने नाम कर सकता है लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले टेस्ट में कुछ ही बल्लेबाजों ने लय में होने के संकेत दिए थे और उसमें से एक नाम दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का था, जिन्होंने पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाये थे लेकिन दिल्ली में उन्हें खाता भी खोलने का भी मौका नहीं मिला।
23वें ओवर में मार्नस लैबुशेन के विकेट के बाद, बल्लेबाजी करने आये स्टीव स्मिथ से ऑस्ट्रेलिया को काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो महज दो गेंद में ही पवेलियन लौट गए। अश्विन ने राउंड द विकेट आकर एंगल से गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर निकाला। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फ्रंट फुट पर डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेट के पीछे केएस भरत ने शानदार कैच लपका। इस तरह स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/3 हो गया।
आप भी देखिये स्टीव स्मिथ के विकेट का वीडियो :
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के पक्ष में टॉस गया और उन्होंने बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने पहले घंटे में कोई विकेट नहीं गंवाया और 50 रनों की ओपनिंग साझेदारी मिली। हालाँकि, यहाँ से टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। डेविड वॉर्नर 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। मार्नस लैबुशेन भी 18 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। इसके बाद स्मिथ भी चलते बने। हालाँकि, ख्वाजा ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में तीन विकेट खोकर 95 रन बना लिए थे।