भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसमें कुल 3 वनडे मैच खेले जाने वाले हैं। इस सीरीज का पहला मैच 14 तारीख को मुंबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें बहुत अच्छी फॉर्म में चल रही हैं। इसी वजह से एक अच्छी सीरीज होने की पूरी उम्मीद है।
जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछली बार भारत दौरा किया था, तब वह उस वनडे सीरीज में विजयी रहे थे। इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से और भी मजबूत लग रही है। इस बार उनकी टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए हैं
भारत की टीम भी मजबूत है। रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, तो वहीं भारतीय गेंदबाज भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन कौन सा बल्लेबाज बनाता है। हम यहां ऐसे 5 बल्लेबाजों की बात कर रहे हैं जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
#5 आरोन फिंच
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कप्तान आरोन फिंच हैं। फिंच पिछले साल वनडे में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने साल 2019 में खेले गए 23 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1141 रन बनाए थे।
सलामी बल्लेबाज होने के कारण उन्हें ज्यादा समय मिलता है। ऐसे में इस सीरीज में फिंच सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
#4 स्टीव स्मिथ
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं। स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड भारतीय टीम के खिलाफ शानदार है। पिछली बार जब दोनों टीमो के बीच वनडे सीरीज हुई थी, तब स्मिथ बैन की वजह से उस सीरीज का हिस्सा नहीं थे। स्मिथ की गिनती विश्व के मौजूदा सबसे बेहतरीन खिलाड़ियो में होती है। इस सीरीज में स्मिथ के पास सबसे ज्यादा रन बनाने की क्षमता है।
#3 डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं। स्मिथ की तरह ही वॉर्नर भी पिछले साल बैन की वजह से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे।
बैन से वापसी करने के बाद डेविड वॉर्नर ने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है। वॉर्नर विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इस सीरीज में उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन बन सकते हैं।
#2 विराट कोहली
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। पिछले कुछ सालों से कोहली लगातार रन बनाते आ रहे हैं।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 1727 रन बनाए हैं। विराट कोहली इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के प्रबल दावेदार हैं।
#1 रोहित शर्मा
इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा के लिए साल 2019 बहुत शानदार रहा था। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
रोहित शर्मा ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी मारा है। रोहित शर्मा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।