रोहित शर्मा को गौतम गंभीर ने नहीं दिया फेयरवेल मैच का मौका, ठुकराया सिडनी टेस्ट में खिलाने का अनुरोध! पढ़ें पूरी खबर 

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

IND vs AUS Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच शुक्रवार, 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उन्होंने अपनी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है। रोहित की जगह अब सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। बुमराह ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को 295 रन से जीत दर्ज करने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था।

रोहित के फैसले से फैंस थोड़े हैरान भी हुए हैं, क्योंकि उन्हें लगा था कि हिटमैन आखिरी टेस्ट में बड़ी पारी खेलकर खुद को साबित करना चाहेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं होगा। वहीं, इसी बीच पीटीआई की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि एक खास फैन ने गौतम गंभीर से स्पेशल अनुरोध किया था।

गंभीर ने नहीं दिया रोहित को फेयरवेल मैच खेलने का मौका

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रभावशाली फैन हैं जिनका बीसीसीआई में काफी सम्मान है। उन्होंने गंभीर से चैट के दौरान पूछा था कि क्या रोहित को सबसे लम्बे फॉर्मेट को अलविदा कहने से पहले सिडनी टेस्ट में खेलने का मौका मिला सकता है। इस पर गंभीर ने साफ मना कर दिया और WTC के फाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए एससीजी में जीत को प्राथमिकता दी है।

इस रिपोर्ट में ये भी बताया है कि सिडनी टेस्ट से पहले गुरुवार को जब टीम इंडिया ने अपना आखिरी प्रैक्टिस सेशन किया था, तो गंभीर और रोहित के बीच कोई भी बातचीत नहीं हुई। भारतीय कप्तान और कोच एक-दूसरे को नजरअंदाज करते हुए दिखाई दे रहे थे।

रोहित शर्मा का फॉर्म मौजूदा समय में काफी खराब रहा है। बांग्लादेश सीरीज के बाद से 15 पारियों में उन्होंने 10.93 की औसत से सिर्फ 164 रन बनाए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित ने पांच पारियों में 6.1 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं।

रोहित कप्तान में भी बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। उनके नेतृत्व में भारत को पिछले 6 में से पांच टेस्ट मैचों में मुंह की खानी पड़ी है। गाबा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था, नहीं तो उसमें टीम इंडिया की हार निश्चित थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications