भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह, युवराज सिंह की तूफानी पारी; DC के पूर्व स्पिनर ने ढाया कहर

युवराज सिंह ने शानदार पारी खेली (Photo Credit - @imlt20official)
युवराज सिंह ने शानदार पारी खेली (Photo Credit - @imlt20official)

Indian Team Makes Into Final : भारतीय टीम ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर की तूफानी पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.1 ओवर में 126 रन बनाकर सिमट गई।

Ad

युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर की शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान शेन वॉटसन ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे अंबाती रायडू इस मुकाबले में केवल 5 ही रन बना पाए। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 30 गेंद पर 7 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली। जबकि युवराज सिंह एकदम अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने 30 गेंद पर 1 चौका और 7 छक्के की मदद से 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली। स्टुअर्ट बिन्नी ने भी 21 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। यूसुफ पठान ने 10 गेंद पर 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 23 रनों की पारी खेली। जबकि इरफान पठान 7 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

Ad

शाहबाज नदीम ने चटकाए 4 विकेट

टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान शेन वॉटसन थे। वो अभी तक काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे लेकिन इस मैच में महज 5 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसी वजह से टीम को करारा झटका लगा। इसके बाद शान मार्श और बेन डंक ने 21-21 रनों की पारी खेली लेकिन कोई भफी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया। बेन कटिंग ने जरूर 30 गेंद पर 39 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.1 ओवर में सिर्फ 126 रन बनाकर ही सिमट गई।

भारत की तरफ से स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications