भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मुकाबले में दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी हो सकती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच के मुताबिक स्टार्क थोड़ी चोट की वजह से तीसरा वनडे मुकाबला नहीं खेल पाए थे और मेजबान टीम को उस मैच में 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।मिचेल स्टार्क ने पहले दो वनडे मुकाबले जरुर खेले थे लेकिन वो बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे थे। पहले दोनों वनडे मुकाबले में स्टार्क ने 8.17 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी और मात्र एक ही विकेट ले पाए थे। हालांकि नई गेंद से उनकी स्विंग कराने की क्षमता और डेथ ओवर्स में बेहतरीन यॉर्कर उन्हें टी20 का एक जबरदस्त गेंदबाज बनाते हैं, इसीलिए उनके पहले टी20 में खेलने की पूरी संभावना है।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला जीत सकती है View this post on Instagram A post shared by Mitch Starc (@mstarc56)स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी वजह से उनका पहले टी20 मुकाबले में खेलना संदिग्ध है। ऐसे में मिचेल स्टार्क की वापसी की संभावना नजर आ रही है। अगर एश्टन अगर उपलब्ध नहीं रहे तो फिर एडम जैम्पा के साथ टी20 में उनकी सफल जोड़ी टूट जाएगी। अभी तक 15 टी20 मुकाबलों में इस जोड़ी ने साथ खेला है, जिसमें से 9 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली है।एश्टन एगर के बाहर होने से कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। उन्हें या तो फिर मिच स्वैपसन को टीम में शामिल करना होगा जो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ सिडनी में ट्रेनिंग कर रहे हैं या तो फिर प्लेइंग इलेवन में एक अतरिक्त बल्लेबाज को खिलाना होगा।मिचेल स्टार्क टी20 में भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैंमिचेल स्टार्क की अगर बात करें तो दो वनडे में खराब प्रदर्शन को भुलाकर वो पहले टी20 में अच्छा प्रदर्शन जरुर करना चाहेंगे। जिस स्तर के वो गेंदबाज हैं उसे देखते हुए वो भारतीय टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।"T20... it's power hitting, it's bowling fast." 🔥Mitchell Starc explains why he loves T20 cricket and his awesome record in the format #AUSvIND #DirectHit pic.twitter.com/w9RHhFskS4— cricket.com.au (@cricketcomau) December 4, 2020ये भी पढ़ें: वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज