IND vs AUS Perth test day 4 first session report: पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की ओर तेजी से अपने पांव बढ़ा दिए हैं। तीसरे दिन के अंत में 500 से अधिक रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे। चौथे दिन के पहले सेशन में भी उन्हें दो झटके लगे जिसमें स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल था। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब भी 430 रनों की जरूरत है तो वहीं भारत जीत से केवल पांच विकेट दूर है। चौथे दिन लंच होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 104/5 का स्कोर बना लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी नहीं रही चौथे दिन की शुरुआत
केवल 12 रन पर तीन विकेट गंवा देने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे दिन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। दिन के दूसरे ओवर में ही उन्होंने उस्मान ख्वाजा का बड़ा विकेट गंवा दिया। मोहम्मद सिराज की गेंद को पुल करने के चक्कर में ख्वाजा विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे।
इसके बाद ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच साझेदारी शुरू हुई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी में स्मिथ लगातार फंसे हुए नजर आ रहे थे। सिराज की गेंद पर उनके बल्ले का बाहरी किनारा पंत के दस्तानों में समा गया। इस तरह 79 के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
ट्रैविस हेड ने अकेले संभाला मोर्चा
बहुत विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार विकेट गिर रहे होने के बावजूद हेड ने एक छोर से मोर्चा संभाला और अपने स्वाभाविक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। हेड ने केवल 63 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। लंच होने तक वह 72 गेंदों में 63 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे। अब तक उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए हैं।
छठे विकेट के लिए वह मिचेल मार्श के साथ 25 रन जोड़ चुके हैं जिसमें मार्श का योगदान केवल पांच रन का है। यहां से भारत की जीत को उतने ही देर के लिए टाला जा सकता है जितने देर तक हेड बल्लेबाजी करेंगे। हेड का विकेट मिलते ही भारत आसानी से मैच अपने नाम कर सकता है।