यशस्वी जायसवाल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की कर ली बराबरी

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 3 - Source: Getty

Yashasvi Jaiswal equals Sunil Gavaskar and Sachin Tendulkar: भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया है। पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाने वाले यशस्वी ने दूसरी पारी में काफी समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में ही शतक जड़ दिया है। यशस्वी द्वारा लगाया गया शतक ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय के बल्ले से एक दशक बाद आया शतक है। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए। जायसवाल ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है और साथ ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की भी खास मामले में बराबरी की है।

इस मामले में सुनील गावस्कर के बराबर पहुंचे जायसवाल

जायसवाल का ये ऑस्ट्रेलिया में पहला ही टेस्ट है और उसमें ही उन्होंने शतक जड़ दिया है। ऐसा करने वाले वह केवल तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। सबसे पहले 1967-68 में एमएल जयसिम्हा और फिर 1977-78 में सुनील गावस्कर ने यह काम किया था। अब यशस्वी भी इसी लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं। खास बात ये है कि तीनों के ही शतक दूसरी पारी में आए हैं।

यशस्वी अगले महीने के अंत में 23 साल के हो जाएंगे और उससे पहले ही उन्होंने गावस्कर के एक और रिकॉर्ड की बराबरी की है। 23 साल का होने से पहले गावस्कर चार टेस्ट शतक लगा चुके थे और अब जायसवाल ने भी ये कारनामा कर दिया है। 23 साल का होने से पहले भारत के लिए सर्वाधिक आठ टेस्ट शतक सचिन ने लगाए हैं। सचिन के बाद रवि शास्त्री पांच शतकों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

इस मामले में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचे यशस्वी

यशस्वी ने इस कैलेंडर ईयर में अपना तीसरा शतक लगाया है। 23 की उम्र पूरी होने से पहले भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में अब वह सचिन के बराबर आ गए हैं। सचिन ने भी 1992 में तीन शतक लगाए थे। इस मामले में गावस्कर और विनोद कांबली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। गावस्कर ने 1971 और कांबली ने 1993 में चार-चार शतक जड़े थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications