IND vs AUS, Perth test day 3 report: भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने से बस सात विकेट दूर है। जिस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज दूसरे दिन से विकेट के लिए तरह रहे थे उसी पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने केवल 4.2 ओवरों में ही तीन विकेट चटका दिए। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए अब 522 रन बनाने होंगे या फिर मैच ड्रा कराने के लिए दो दिन पूरी बल्लेबाजी करनी होगी। भारतीय टीम पहली पारी में केवल 150 के स्कोर पर सिमटने के बाद अब जीत के बेहद करीब है और शायद पहली बार अपने घर में कंगारूओं को किसी टीम ने इतना अधिक डॉमिनेट किया होगा।
खबर में अपडेट जारी है...
Edited by Neeraj