ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) की चुनौती को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम अश्विन से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और उनके पास पूरे हथियार हैं जिससे अश्विन का सामना किया जा सकता है।
दरअसल नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व ही अश्विन को लेकर काफी चर्चा हुई। ये सब इसलिए हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के एक ऐसे गेंदबाज का सहारा लिया जो अश्विन की तरह गेंदबाजी करता है। कंगारू टीम ने रणजी ट्रॉफी खेल चुके महेश पिथिया को अपनी टीम में नेट गेंदबाज के तौर पर जोड़ा ताकि वो अश्विन के खिलाफ बेहतर तरीके से तैयारी कर सकें।
अश्विन को लेकर हम चिंतित नहीं हैं - स्टीव स्मिथ
वहीं मुकाबले से पहले जब स्टीव स्मिथ से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
हमने कई ऑफ स्पिनर के खिलाफ प्रैक्टिस की और महेश उनमें से एक हैं। वो अश्विन के अंदाज में ही गेंदबाजी करते हैं। हम ज्यादा इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। अश्विन एक क्वालिटी गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें काउंटर करने के लिए हमारे पास वो हथियार हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन काफी अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं। टर्निंग ट्रैक पर अश्विन काफी खतरनाक गेंदबाजी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को ये बात अच्छी तरह से पता है कि अश्विन क्या कर सकते हैं और इसी वजह से उन्होंने इस दिग्गज स्पिनर के खिलाफ खास तैयारी की।
वहीं अगर भारतीय टीम की भी बात करें तो उन्होंने भी स्पिनरों के खिलाफ खास तैयारी की। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि नागपुर में पिच किस तरह की रहती है और उसके खिलाफ दोनों टीमों के बल्लेबाज किस तरह से बैटिंग करते हैं।