ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आर अश्विन (Ashwin) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आर अश्विन के पास काफी स्किल है और वो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। ख्वाजा के मुताबिक उनके पास कई तरह की वैरिएशन है लेकिन वो पूरी तरह से इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन काफी अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं। टर्निंग ट्रैक पर अश्विन काफी खतरनाक गेंदबाजी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को ये बात अच्छी तरह से पता है कि अश्विन क्या कर सकते हैं और इसी वजह से उनको टैकल करने के लिए कंगारू टीम ने एक बड़ा कदम उठाया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुजरात के उभरते हुए स्पिनर महेश पिथिया को नेट गेंदबाज के तौर पर बुलाया है जिनका एक्शन रविचंद्रन अश्विन से काफी मिलता-जुलता है।
अश्विन के पास काफी वैरायटी है - उस्मान ख्वाजा
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक उस्मान ख्वाजा ने कहा 'अश्विन एक जबरदस्त बॉलर हैं। उनके पास काफी स्किल है और कई तरह की वैरायटी वो लेकर आते हैं। वो क्रीज का प्रयोग काफी अच्छी तरह से करते हैं। अगर यही सवाल आप तब करते जब मैं नया-नया आया था तब शायद इस सवाल का जवाब मैं नहीं दे पाता। क्योंकि तब मुझे पता नहीं था कि ऑफ स्पिनर का सामना कैसे किया जाता है।'
उस्मान ख्वाजा ने आगे कहा 'अश्विन का चैलेंज काफी बड़ा होगा। यहां पर विकेट थोड़ा टर्न होगा चाहे ये पहले दिन हो, तीसरे दिन या फिर चौथे दिन हो और वो काफी ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने वाले हैं। इसलिए मुझे ये सोचना होगा कि मैं उनके खिलाफ किस तरह से खेलने वाला हूं और उनके खिलाफ किस तरह से रन बनाता हूं। अगर आप ज्यादा समय तक उनके खिलाफ खेलते हैं तो फिर वो अपना प्लान आपके खिलाफ चेंज कर लेंगे।'