ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 14 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस दौरे में दोनों ही टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा तथा दूसरा और तीसरा मैच 17 और 19 जनवरी को क्रमशः राजकोट और बेंगलुरु में खेला जाएगा। जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होता है तो वो बहुत ही रोमांचक मैच होता है और उस मैच को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग तरह की उत्सुकता होती है। जहां एक ओर भारतीय टीम अपनी घरेलू धरती पर अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारतीय टीम को उसी की धरती पर हराना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं
भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत है टीम के कप्तान विराट कोहली। विराट कोहली एक अलग दर्जे के खिलाड़ी हैं। उनके सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी बेबस नजर आते हैं। विराट कोहली को अगर टीम इंडिया की रीढ़ कहा जाए तो बिलकुल भी गलत नहीं होगा। लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जो उनके लिए इस वनडे सीरीज में चुनौती खड़ी कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 3 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
#3 पैट कमिंस
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी तेज गति की गेंद किसी भी बल्लेबाज के लिए परेशानी पैदा कर सकती है। इस समय पैट कमिंस वनडे रैंकिंग में पांचवें नंबर के गेंदबाज हैं और गजब के फॉर्म में हैं। पिछला साल उनके लिए बहुत ही अच्छा रहा था। उन्होंने पिछले साल 16 वनडे मैच खेले थे और 31 विकेट लिए थे। उनके पूरे वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक कुल 58 मैच खेले हैं और 96 विकेट लिए हैं।
इस वनडे सीरीज में विराट कोहली के लिए पैट कमिंस एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। हालांकि विराट कोहली तेज गेंदबाजी को बहुत ही अच्छी तरीके से खेलते हैं लेकिन फिर भी उन्हें पैट कमिंस से सावधान रहने की जरुरत है।
#2 जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड का चयन भी इस वनडे सीरीज के लिए हुआ है। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच नवंबर 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वैसे देखा जाए तो उन्हें वनडे क्रिकेट से दूर हुए एक साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन वो ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने का माद्दा रखते हैं। जोश हेजलवुड अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। उनकी गेंदबाजी में ज्यादा गति नहीं होती है लेकिन लाइन लेंथ बहुत कमाल की होती है।
उनके वनडे करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 44 मैच खेले हैं और 25.15 की शानदार औसत के साथ 72 विकेट लिए हैं। बतौर गेंदबाज उन्हें वनडे की अपेक्षा टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा सफलता हासिल हुई है लेकिन ऐसा नहीं है कि वो वनडे में अच्छी गेंदबाजी नहीं करते। यद्यपि विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन फिर भी इस सीरीज में जोश हेजलवुड उनके लिए चुनौती खड़ी कर सकते हैं। उनकी गेंदों से विराट कोहली को सावधान रहने की जरुरत है।
#1 मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। वो बहुत तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं, इसके अलावा उनके पास स्विंग कराने की भी गजब की क्षमता है। जिस गेंदबाज के पास तेज गति की गेंद और स्विंग दोनों होती है, वैसे गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करना बहुत ज्यादा कठिन होता है। पिछले साल उन्होंने सिर्फ 10 वनडे मैच खेले थे, लेकिन उन 10 मैचों में ही उन्होंने 27 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी। उनके ये आंकड़े ये बयान करते हैं कि वो किस तरह के गेंदबाज हैं। पिछले साल खेले गए विश्व कप में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
मिचेल स्टार्क के सामने अच्छे अच्छे बल्लेबाज भी बल्लेबाजी करने से घबराते हैं। उनकी तेज गति की गेंद किसी भी बल्लेबाज को परेशान करने के लिए काफी है। ये दिग्गज गेंदबाज भी इस सीरीज में विराट कोहली के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। यूं तो विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में मिचेल स्टार्क के साथी खिलाड़ी रह चुके हैं लेकिन फिर भी उन्हें स्टार्क के खिलाफ संभलकर खेलने की जरुरत है।