भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज में व्यस्त है। इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने तो दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की और सीरीज 1-1 से बराबर है। इस सीरीज के बाद भारत को मेहमान टीम से दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। हालांकि इन दिनों भारत के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण टी20 क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन करना ही है।
क्योंकि भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 अंतर्राष्ट्रीय विश्वकप है। यही नहीं इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसे देशों के साथ भी टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारतीय टीम अभी से ही नए खिलाड़ियों को मौका देकर विश्व कप से पहले ही बेहतरीन टी20 टीम का निर्माण करना चाहेगी।
हालांकि उससे पहले आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर बांग्लादेश के साथ हो रही सीरीज के बाद भारतीय टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनके बेटे बुरी तरह रहे फ्लॉप
जानिए कौन हैं वो तीन खिलाड़ी :-
#3 खलील अहमद
![à¤à¤²à¥à¤² à¤
हमद](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/4b6dc-15732317820579-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/4b6dc-15732317820579-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/4b6dc-15732317820579-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/4b6dc-15732317820579-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/4b6dc-15732317820579-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/4b6dc-15732317820579-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/4b6dc-15732317820579-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/4b6dc-15732317820579-800.jpg 1920w)
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की जीत की राह आसान करने में काफी हद तक खलील अहमद का योगदान रहा। खलील के 19वें ओवर में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने शानदार 4 चौके जड़े थे।
वहीं दूसरे मैच में भी खलील ने बेहद लचर प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 44 रन दे दिए थे। खलील से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी और इसी वजह से उन्हें इस सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने निराश किया। अब ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें भारतीय टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 क्रुणाल पांड्या
![à¤à¥à¤°à¥à¤£à¤¾à¤² पाà¤à¤¡à¥à¤¯à¤¾](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg 1920w)
विश्व कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम की ओर से क्रुणाल पांड्या ने टी20 सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया था। हालांकि उस दौरे के बाद से अब यह लग रहा है कि क्रुणाल पांड्या अपनी फॉर्म से दूर जा रहे हैं।
मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद लचर रहा है। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में बल्ले से जरूर कुछ योगदान दिया था लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 8 के इकॉनमी रेट से कुल 32 रन लुटाए थे। वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने बिना एक भी विकेट लिए 2 ओवर में 17 रन लुटाए। उनके लगातार गिरते प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें टी20 टीम से बाहर कर अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#1 केएल राहुल
![à¤à¥à¤à¤² राहà¥à¤²](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/90352-15732760887970-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/90352-15732760887970-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/90352-15732760887970-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/90352-15732760887970-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/90352-15732760887970-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/90352-15732760887970-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/90352-15732760887970-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/90352-15732760887970-800.jpg 1920w)
विश्व कप 2019 में ठीक-ठाक प्रदर्शन करने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के दौरान केएल राहुल ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें बाहर कर सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में मौका दिया गया। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर से यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद मध्यक्रम का यह बल्लेबाज वापस अपनी लय हासिल कर सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 2 टी20 शतक के साथ कुल 922 रन बना चुके केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ लचर प्रदर्शन किया है। पहले मैच में उन्होंने जहां 17 गेदों में महज 15 गेदों की पारी खेली। तो वहीं दूसरे मैच में भी राहुल ने 11 गेदों में 8 रनों की पारी खेली। उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद वह टीम से बाहर किए जा सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।