भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज में व्यस्त है। इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने तो दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की और सीरीज 1-1 से बराबर है। इस सीरीज के बाद भारत को मेहमान टीम से दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। हालांकि इन दिनों भारत के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण टी20 क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन करना ही है।
क्योंकि भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 अंतर्राष्ट्रीय विश्वकप है। यही नहीं इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसे देशों के साथ भी टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारतीय टीम अभी से ही नए खिलाड़ियों को मौका देकर विश्व कप से पहले ही बेहतरीन टी20 टीम का निर्माण करना चाहेगी।
हालांकि उससे पहले आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर बांग्लादेश के साथ हो रही सीरीज के बाद भारतीय टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिनके बेटे बुरी तरह रहे फ्लॉप
जानिए कौन हैं वो तीन खिलाड़ी :-
#3 खलील अहमद
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की जीत की राह आसान करने में काफी हद तक खलील अहमद का योगदान रहा। खलील के 19वें ओवर में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने शानदार 4 चौके जड़े थे।
वहीं दूसरे मैच में भी खलील ने बेहद लचर प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 44 रन दे दिए थे। खलील से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी और इसी वजह से उन्हें इस सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने निराश किया। अब ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें भारतीय टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।