3 बड़े रिकॉर्ड जो IND vs BAN मैच में टूट सकते हैं, अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका

USA v India - ICC Men
अर्शदीप सिंह शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे हैं (Photo Credit: Getty Images)

T20 World Cup 2024 India vs Bangladesh: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 का रोमांच जारी है और इस क्रम में आज भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। टीम इंडिया ने अपने पिछले मुकाबले में यूएसए को आसानी से हराया था और अब उसका प्रयास लगातार दूसरी जीत से सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने का होगा। वहीं, बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि टीम ने कई मौकों पर भारत को चौंकाने का काम किया है। हालांकि, बांग्लादेश का भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है।

इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 बार बाजी मारी है, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 1 में जीत मिली है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले सभी 4 मुकाबले जीते हैं। हालांकि, जीत-हार चाहे किसी की भी हो लेकिन इस मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड तोड़ने के मौके होंगे, जिनका उल्लेख हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

ये 3 रिकॉर्ड भारत बनाम बांग्लादेश मैच में टूट सकते हैं

3. अर्शदीप सिंह के पास आशीष नेहरा के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान अर्शदीप के पास वेस्टइंडीज में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में आशीष नेहरा को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा। इन दोनों के नाम अभी 10-10 विकेट हैं। ऐसे में अर्शदीप 1 विकेट लेते ही नेहरा से आगे निकल जाएंगे।

2. तंजीम हसन साकिब और रिषद होसैन के पास बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका

बांग्लादेश के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा शाकिब अल हसन ने किया है। शाकिब ने 2021 के संस्करण में 11 विकेट चटकाए थे। वहीं, मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब और स्पिनर रिषद होसैन 9-9 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में इनमें से जो भी 3 विकेट ले लेगा, शाकिब को पीछे छोड़ देगा।

1. अर्शदीप सिंह के पास आरपी सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज आरपी सिंह के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2007 में खेले गए टूर्नामेंट के उद्धघाटन संस्करण में 12 विकेट झटके थे। वहीं, 10 विकेट चटका चुके अर्शदीप सिंह के पास 3 विकेट लेकर इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now