पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक अहम सलाह दी है। विराट कोहली इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद रमीज राजा ने कहा है कि कप्तान कोहली सलामी बल्लेबाज के एल राहुल से सीख सकते हैं कि कैसे इंग्लैंड में सॉफ्ट हैंड से खेला जाता है।
नॉटिंघम टेस्ट मैच में के एल राहुल अभी तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वो 151 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद हैं। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन के एल राहुल अभी भी डटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली आते ही पहली ही गेंद पर आउट हो गए। जेम्स एंडरसन ने उन्हें शून्य पर पवेलियन भेज दिया।
रमीज राजा ने विराट कोहली को दिया अहम सुझाव
अपने यू-ट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने कहा कि महान खिलाड़ी भी अपने गेम में सुधार के लिए युवा प्लेयर्स से सीख सकते हैं। के एल राहुल और विराट कोहली की पारी की तुलना करते हुए उन्होंने कहा, "जब के एल राहुल बैटिंग कर रहे थे तो सबकुछ गेम में अच्छा चल रहा था। वो गेंद के काफी करीब जाकर खेल रहे थे और उन्हें पता था कि उनका ऑफ स्टंप कहां पर है। इस तरह की परिस्थितियों में इसी तरह से बैटिंग की जाती है। कभी-कभी महान खिलाड़ी यंग प्लेयर्स से भी सीख सकते हैं। के एल राहुल ने जिस तरह से सॉफ्ट हैंड से बैटिंग की विराट कोहली उससे काफी कुछ सीख सकते हैं। सीरीज में आगे विराट कोहली को हार्ड हैंड से नहीं खेलना चाहिए। उन्हें अपने आपको सेटल करने के लिए थोड़ा टाइम देना होगा।"
अगर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करनी है तो फिर मिडिल ऑर्डर को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। खासकर कप्तान कोहली के ऊपर सबकी निगाहें होंगी।
दूसरे दिन के खेल के बाद जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली के विकेट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा है कि कोहली को इतनी जल्दी आउट करने की उम्मीद उन्हें नहीं थी और ये काफी आसामान्य बात है।