भारतीय (India Cricket Team) ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की किस्मत में लिखा था कि वो जडेजा के होमग्राउंड राजकोट में 500वां विकेट लेंगे। तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की और उनके फॉर्म के बारे में बातचीत की।
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 490 विकेट के साथ शुरू की थी और वो शुरूआती दो मुकाबलों में कुल 9 विकेट के साथ 499 के आंकड़े पर हैं। दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे थे तो कप्तान रोहित शर्मा ने ऑफ स्पिनर को ज्यादा ओवर नहीं दिए। इसी वजह से उनका 500 विकेटों का आंकड़ा पूरा नहीं हो पाया था।
अश्विन ने पहले टेस्ट में छह विकेट लिए, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज उन पर हमला करने में पीछे नहीं रहे। हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में पहली बार ऐसा मौका आया जब अश्विन और जडेजा दोनों ने घरेलू टेस्ट की एक पारी में 100 से ज्यादा रन खर्च किए। फिर दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अश्विन को विकेट नहीं मिला।
रविंद्र जडेजा ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन अपना 500वां विकेट यहां (रोजकोट) में लेंगे। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मैंने उनके साथ सालों से खेला है। मुझे लगा था कि पहले ही टेस्ट में वो 500 के आंकड़े को पार कर लेंगे, लेकिन ठीक है। यह किस्मत की बात है कि वो अपना 500वां विकेट मेरे गृहनगर में लेंगे।' बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा।
रविंद्र जडेजा ने साथ ही कहा कि वो इंग्लैंड को सबसे मुश्किल टीमों में से एक नहीं मानते हैं। जडेजा ने कहा, 'मैं नहीं कह सकता कि इंग्लैंड सबसे मुश्किल टीमों में से एक है। अन्य टीमों के लिए भारत में आकर खेलना आसान नहीं होता। अगर पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कुछ गलती नहीं होती तो हम मैच नहीं हारते।'