IND vs ENG : 3 बड़े सवाल जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बावजूद टीम इंडिया के सामने खड़े हुए

टीम इंडि्या के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
टीम इंडि्या के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

Big Questions In Front Of Indian Team: टीम इंडिया ने एक और बाइलेट्रल सीरीज में जीत का परचम लहराया है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज फतह करने के बाद अब वनडे सीरीज में भी जीत का झंडा गाड़ दिया है। कटक में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 4 विकेट से जीत लिया। इस लगातार दूसरे वनडे मैच में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Ad

भारतीय टीम को इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड को पटखनी देने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। लेकिन यहां पर इस सीरीज के पहले 2 मैचों के बाद भारत के सामने कुछ ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब जरूरी बन जाता है। टीम इंडिया की जीत के बावजूद कुछ दिक्कतें हैं जिसे लेकर सवाल जरूर पूछे जा सकते हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बड़े सवाल जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के बावजूद उठ सकते हैं।

3.केएल राहुल की कीपिंग और बैटिंग फॉर्म

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस सीरीज में केएल राहुल पर बतौर विकेटकीपर भरोसा किया गया है। ऋषभ पंत को बाहर रख राहुल पर जो भरोसा दिखाया गया उस पर वो खरे नहीं उतर सके हैं। यहां पर केएल राहुल की काफी खराब विकेटकीपिंग देखने को मिली है। जहां उन्होंने विकेटकीपिंग में तो गलतियां की तो साथ ही कुछ रिव्यू को लेकर भी चूक की। इसके अलावा वो पहले दोनों ही मैचों में बल्लेबाजी से भी कमाल नहीं कर सके। वो इस सीरीज के पहले मैच में 2 और दूसरे में सिर्फ 10 रन बना सके। केएल राहुल का फॉर्म बड़ा सवाल है।

2.विराट कोहली की खराब फॉर्म

टीम इंडिया के फैंस की रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर लंबे समय का इंतजार तो खत्म हो चुका है। लेकिन अभी भी टीम की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली की फॉर्म का इंतजार पूरा नहीं हो सका है। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नागपुर वनडे में नहीं खेल पाए थे। लेकिन दूसरे वनडे मैच में वो खेलने उतरे तो उनकी खराब लय जारी रही। इस मैच में कोहली के बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले और किंग कोहली की ये फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है।

1.मोहम्मद शमी की फिटनेस पर संशय

भारतीय क्रिकेट टीम में करीब 15 महीने के बाद लौटे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से काफी आस बंधी हुई है। लेकिन वो वापसी पर उस प्रकार की फिटनेस नहीं दिखा पाएं हैं जैसी उम्मीद की जा रही है। शमी इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर सके। उन्होंने पहले मैच में 8 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट झटका तो वहीं दूसरे वनडे में तो बहुत ही खराब रहे और 7.5 ओवर में ही 66 रन लुटाए और 1 विकेट मिला। उनकी फिटनेस पर अभी भी सवाल हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications